कॉलेज में छात्र ने कार्यक्रम में लगाए जय श्री राम नारे, तो शिक्षिका भड़की, देखें वीडियो"/> कॉलेज में छात्र ने कार्यक्रम में लगाए जय श्री राम नारे, तो शिक्षिका भड़की, देखें वीडियो"/>

कॉलेज में छात्र ने कार्यक्रम में लगाए जय श्री राम नारे, तो शिक्षिका भड़की, देखें वीडियो

राज्य ब्यूरो, गाजियाबाद। एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज में जय श्री राम के नारे लगाने पर एक शिक्षिका भड़क गईं। कॉलेज में इंडक्शन का कार्यक्रम चल रहा था। स्टेज पर एक विद्यार्थी ने अति उत्साह में जय श्री राम का नारा लगा दिया। यह सुन वहां मौजूद एक शिक्षिका को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने विद्यार्थी को डांटते हुए स्टेज से उतार दिया। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कार्यक्रम में विद्यार्थी ने जय श्री राम का नारा लगाया, तो वहां मौजूद दूसरे विद्यार्थियों ने नारे लगाना शुरू कर दिया। शिक्षिका भड़क गईं और उन्होंने कहा कि यहां कीर्तन नहीं हो रहा है। विद्यार्थी की ओर इशारा करते हुए कहा कि तुम नीचे उतर जाओ।

ABES कॉलेज में छात्र ने जय श्रीराम के नारे लगाए तो टीचर ने स्टेज से उतार दिया. टीचर ने कहा कि कोई कीर्तन नहीं हो रहा.#Ghaziabad #ABEScollege, pic.twitter.com/OJKeJRBdwp

— Shyamji Tiwari (@M_ShyamJi) October 20, 2023

 

 

अभी तक नहीं मिली शिकायत

वीडियो के वायरल होने के बाद कॉलेज में पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने कहा कि वीडियो के वायरल होन के बाद यहां पहुंचे थे, लेकिन किसी ने भी अभी तक कोई शिकायत नहीं की है। कॉलेज के निदेशक प्रो. डॉ. संजय कुमार सिंह ने वीडियो जारी कर बयान दिया है।

छात्रों पर नहीं होगी कार्रवाई

संजय कुमार सिंह ने कहा कि पूरे की मामले की जांच के लिए कॉलेज की तरफ से तीन सदस्यों की समिति बना दी है। समिति की जांच में जो भी आएगा, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस पूरे मामले में छात्रों पर किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button