Operation Ajay: जानिए ऑपरेशन अजय के बारे में, इजरायल में फंसे भारतीयों को ऐसे वापस लाया जाएगा
HIGHLIGHTS
- इजरायल-हमास युद्ध का 7वां दिन
- दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रहे हालात
- करीब 18,000 भारतीय हैं इजरायल में
एजेंसी, नई दिल्ली। इजरायल और हमास के साथ जारी जंग पर भारत सरकार की भी नजर है। केंद्र सरकार की चिंता वहां फंसे भारतीय हैं। एस. जयशंकर के नेतृत्व में भारतीय विदेश मंत्रालय ने ऑपरेशन अजय (Operation Ajay) चलाया है। इसके माध्यम से वहां फंसे भारतीयों को भारत लाया जाएगा। जानिए ऑपरेशन अजय के बारे में
What Is Operation Ajay? All You Need To Know
- जंग की शुरुआत में ही भारत सरकार ने इजरायल में रह रहे भारतीयों को अलर्ट कर दिया था। एडवाइजरी जारी कर दी गई थी। अब साफ है कि जंग लंबी चलेगी और हालात और विकट हो सकते हैं। इसलिए भारतीयों को वापस लाया जा रहा है।
- इजरायल में रह रहे भारतीयों को विदेश मंत्रालय की ओर से ईमेल भेज जा चुके हैं। जो लोग आना चाहते हैं, उनके लिए स्पेशल फ्लाइट चलाई जाएंगी।
- जरूरत के मुताबिक, विशेष चार्टर्ड उड़ानें चलाई जाएंगी और भारतीय नौसेना के जहाजों को तैनात किया जाएगा।
इजरायल में कितने भारतीय हैं
इजरायल में करीब 18 हजार भारतीय हैं। इनमें छात्र, प्रोफेशनल्स और बिजनेसमैन शामिल हैं। भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने इस मामले में बुधवार को यूएई के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद से भी बात की है।
हमारे जो नागरिक इजरायल से वापस आना चाहते हैं, उनकी वापसी की सुविधा के लिए ऑपरेशन अजय लॉन्च किया जा रहा है। विशेष चार्टर उड़ानें और अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं। – एस जयशंकर, विदेश मंत्री