MP Election 2023: कटआउट में हाथ नीचे तो 1500, ऊपर किया तो चुनाव खर्च में जुड़ जाएंगे 1700 रुपये

"/>

MP Election 2023: कटआउट में हाथ नीचे तो 1500, ऊपर किया तो चुनाव खर्च में जुड़ जाएंगे 1700 रुपये

आगामी विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के चुनावी खर्च को लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय ने विभिन्न चीजों की तय की दरें।

भोपाल आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय ने प्रत्याशियों द्वारा प्रचार-प्रसार के दौरान किए जाने वाले खर्च की दरें तय कर दी हैं। जिसमें नाश्ता, भोजन, मिठाई, प्रचार-प्रसार, फूल-माला आदि एवं चुनावी प्रचार के दौरान उपयोग होने वाली सभी सामग्री शामिल है।

 

इसमें कपड़े के बैनर का प्रतिमीटर 20 रुपये तय किया है, तो वहीं सामान्य झंडे के पांच रुपये से 400 रुपये तक तय किए हैं। बैनर 10 रुपये वर्ग फीट, प्लास्टिक का कटआउट 60 रुपये प्रति फीट के हिसाब से तय किया गया है। इन कटआउट में यदि प्रत्याशी का हाथ नीचे है तो 1500 रुपये रहेंगे और यदि हाथ ऊपर होता है तो यह बढ़कर 1700 रुपये हो जाएंगे।इसके अलावा 260 से अधिक सामग्रियों की दर तय की गई है।

हेलीकाप्टर का किराया 60 हजार से दो लाख रुपये प्रति घंटा

 

जिला निर्वाचन कार्यालय की तरफ से तय की गई दरों में हेलीकाप्टर का किराया 60 हजार रुपये से लेकर दो लाख रुपये प्रति घंटा तय किया गया है। वहीं गाड़ी पर लाउडस्पीकर डीजल सहित ढाई हजार रुपये 24 घंटे, आटो में साउंड डीजल सहित दो हजार रुपये व अन्य के रेट तय किए हैं। इसमें डेढ़ रुपये की टोपी, पांच रुपये की कट चाय, 10 रुपये में समोसा, कचौड़ी, काफी के 15 रुपये तय किए गए हैं।जबकि छोटी सादा फूल माला 10 रुपये से लेकर बड़ी फूल माला स्पेशल 700 रुपये प्रति नग तय किए गए हैं।इसके अलावा चुनाव प्रचार के भोजन-भजन, भंडारे, नारे, रैली, जुलूस, पटाखा सहित सभी का खर्च भी जोड़ा जाएगा।

 

काजू कतली 869 रुपये, तो शाही डोडा 490 रुपये प्रति किलो

चुनाव के दौरान मिष्ठान्न की दरें भी तय की गई हैं। इनमें काजू कतली की दरे 869 रुपये तो वहीं मिल्क केक 484 रुपये प्रति किलो तय किया गया है। इसके अलावा मलाई डोडा, शाही डोडा,बंगाली मिठाई , मलाई टिकिया की दरें भी 490 से 495 रुपये तक की गई हैं।वहीं कार्यकर्ताओं के खाने के पैकेट वीआइपी 180 रुपये से 60 रुपये तक तय किए गए हैं।सबसे महंगा लाइट मीनू बफे भोजन 260 रुपये का है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button