Rajasthan: राजस्थान में तीन और नए जिले बनाने की घोषणा, CM गहलोत ने कहा- अब 53 जिलों का होगा राज्य
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में तीन और नए जिले बनाने की घोषणा की है। अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर ट्वीट कर जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि मालपुरा, सुजानगढ़ व कुचामन सिटी को जिला बनाया जाएगा।
राज्य ब्यूरो। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में तीन और नए जिले बनाने की घोषणा की है। अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर ट्वीट कर जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि मालपुरा, सुजानगढ़ व कुचामन सिटी को जिला बनाया जाएगा। अब राजस्थान 53 जिलों का होगा। उन्होंने लिखा कि आगे भी उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशों के मुताबिक सीमांकन आदि परेशानियों को दूर किया जाता रहेगा।
जनता की मांग एवं उच्च स्तरीय समिति की अनुशंसा के अनुसार राजस्थान में तीन नए जिले और बनाए जाएंगे-
1. मालपुरा
2. सुजानगढ़
3. कुचामन सिटी
अब 53 जिलों का होगा राजस्थान.
आचार संहिता से पहले बनाए जिले
राजस्थान में लंबे समय से नए जिलों की मांग जोर पकड़ रही थी। अशोक गहलोत ने विधानसभा चुनाव को देखते हुए 19 नए जिले और 3 नए संभागों को बनाने की घोषणा पहले ही कर दी थी। अब एक बार फिर से 3 नए जिलों को बनाने की घोषणा कर दी। राजस्थान में लोग यह उम्मीद लगा रहे थे कि आचार संहिता से पहले 3 और नए जिले बनाए जा सकते हैं।
सरकार ने बनाए ये जिले
जयपुर ग्रामीण
जोधपुर ग्रामीण
केकड़ी
कोटपूतली-बहरोड
नीमकाथाना
फलोदी
सलूंबर
सांचौर
शाहपुरा
अनूपगढ़
बालोतरा
ब्यावर
डीग
डीडवाना-कुचामन
दूदू
गंगापुर सिटी