‘अपने आरोपों को खुद साबित नहीं पाएंगे ट्रूडो’, ऐसा क्यों कह रहे पेंटागन के पूर्व अधिकारी
HIGHLIGHTS
- भारत सरकार पर खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह निज्जर की हत्या का आरोप लगाने के मामले में अब कई विदेशी नेताओं ने जस्टिन ट्रुडो को घेरा है।
- पेंटागन के एक पूर्व अधिकारी ने कहा है कि कनाडा के प्रधानमंत्री ने भारत पर आरोप लगाकर बड़ी गलती कर दी है।
- माइकल रुबिन ने कहा कि जस्टिन ट्रुडो अपने आरोपों को साबित करने में खुद असमर्थ हैं।
India Canada Row, वाशिंगटन। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Canada PM Justin Trudeau) भारत पर आरोप लगाकर अब खुद ही निशाने पर आ गए हैं। भारत सरकार पर खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह निज्जर की हत्या का आरोप लगाने के मामले में अब कई विदेशी नेताओं ने जस्टिन ट्रुडो को घेरा है। अमेरिकी रक्षा मुख्यालय पेंटागन के एक पूर्व अधिकारी ने कहा है कि कनाडा के प्रधानमंत्री ने भारत पर आरोप लगाकर बड़ी गलती कर दी है। पेंटागन के पूर्व अधिकारी माइकल रुबिन ने कहा कि जस्टिन ट्रुडो अपने आरोपों को साबित करने में खुद असमर्थ हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ट्रूडो ने बहुत बड़ी गलती की है और वे उसका सबूत खुद नहीं दे पाएंगे।
आतंकी को पनाह क्यों दे रहा कनाडा
पेंटागन के पूर्व अधिकारी माइकल रुबिन ने सवाल किया कि प्रधानमंत्री ट्रूडो को यह बताना चाहिए कि उनकी सरकार एक आतंकी को पनाह क्यों दे रही है। माइकल रुबिन ने भारत सरकार के खिलाफ जस्टिन ट्रूडो के आरोपों के सिलसिले में पूछे गए सवालों पर यह जवाब दिए हैं।