PM Modi in MP: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मध्य प्रदेश को देंगे सौगातें, गुरुवार को बीना में करेंगे पेट्रोकेमिकल कांप्लेक्स का भूमिपूजन
HIGHLIGHTS
- बीना में रिफाइनरी परिसर में पेट्रोकेमिकल्स कांप्लेक्स का भूमिपूजन होगा।
- मध्य प्रदेश की 10 नई औद्योगिक परियोजनाओं का शिलान्यास भी होगा।
- मुख्यमंत्री शिवराज के अनुसार पेट्रो केमिकल प्रोजेक्ट मध्य प्रदेश में अब तक का एक स्थान पर सबसे बड़ा निवेश है।
PM Modi MP Visit प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को मध्य प्रदेश को अनेक सौगातें देंगे। प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश के सागर जिले के बीना में रिफाइनरी परिसर में पेट्रोकेमिकल्स कांप्लेक्स का भूमिपूजन करेंगे। इस निर्माण पर लगभग 50 हजार करोड़ रुपये की लागत आएगी। पीएम इसके साथ ही मध्य प्रदेश की 10 नई औद्योगिक परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।
live pm narendra modi in mp
मप्र के सीएम शिवराज ने कहा-मध्यप्रदेश की पुण्य धरा पर आपका स्वागत तथा अभिनंदन
मप्र के सीएम शिवराज ने कहा- आदरणीय प्रधानमंत्री जी आपका मध्यप्रदेश आगमन हम सभी प्रदेशवासियों के लिए अत्यंत हर्ष एवं गौरव का विषय है। आपका आगमन कई सौगातों से भरा है, जिससे मध्यप्रदेश के विकास को नई गति तथा नई दिशा मिलेगी। मैं सभी प्रदेशवासियों की ओर से मध्यप्रदेश की पुण्य धरा पर आपका स्वागत तथा अभिनंदन करता हूँ।
आगमन से पहले पीएम ने कही ये बात
पीएम मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मेरे परिवारजनों के लिए कल का दिन बेहद महत्वपूर्ण है। दोनों ही राज्यों के चौतरफा विकास के लिए केंद्र सरकार निरंतर प्रतिबद्ध होकर काम कर रही है। इसी कड़ी में कल कई बड़ी परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण का सौभाग्य मिलेगा। इससे यहां रहने वाले लोगों के जीवन में खुशहाली और समृद्धि के नए-नए द्वार खुलेंगे।
पांच साल में पूरा होगा पेट्रोकेमिकल कांप्लेक्स
जानकारी के अनुसार पेट्रोकेमिकल कांप्लेक्स अगले पांच साल में पूरा होगा। इससे सीधे तौर पर 15 हजार से अधिक लोगों को यहां रोजगार मिलेगा। अप्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित होने वाले लोगों की संख्या एक लाख से अधिक होगी।
तीन लाख व्यक्तियों के लिए रोजगार के अवसर मिलेंगे
14 सितंबर का दिन मध्य प्रदेश के लिए निवेश की दृष्टि से अहम होगा। मप्र के सागर जिले के बीना में लगभग दो लाख करोड़ रुपये का निवेश आ रहा है। इनमें केवल बीना रिफायनरी में 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश शामिल है। इसके माध्यम से लगभग तीन लाख व्यक्तियों के लिए प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लिया तैयारियों का जायजा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रिफाइनरी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया।
पहले भोपाल पहुंचेंगे प्रधानमंत्री
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री गुरुवार सुबह दस बजे राजाभोज विमानतल, भोपाल पहुंचेंगे। हेलीकाप्टर से वे 11 बजे बीना पहुंचेंगे।
एक घंटा बीना में रहेंगे प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी और विदाई के लिए सरकार ने चार मंत्रियों को मिनिस्टर इन वेटिंग नामांकित किया है। प्रधानमंत्री मोदी बीना में करीब एक घंटा रहेंगे।