Gwalior Crime News: नाना-नानी, मामा को मैगी में नींद की गोली मिलाकर दीं, प्रेमी संग भागी युवती
Gwalior Crime News: ग्वालियर के सिरोल इलाके में रहने वाली 18 वर्षीय युवती ने अपने ही नाना-नानी और मामा को मैगी में नींद की गोलियां मिलाकर खिला दीं और उन्हें बेहोश कर अपने प्रेमी के साथ दिल्ली भाग गई।
Gwalior Crime News: ग्वालियर
ग्वालियर के सिरोल इलाके में रहने वाली 18 वर्षीय युवती ने अपने ही नाना-नानी और मामा को मैगी में नींद की गोलियां मिलाकर खिला दीं और उन्हें बेहोश कर अपने प्रेमी के साथ दिल्ली भाग गई। युवती को उसके प्रेमी ने ही नींद की गोलियां थमाई थीं। जब नाना-नानी और मामा बेहोश हो गए तो खुद अपने प्रेमी के साथ दिल्ली भाग गई। यहां खुद ने भी नींद की गोलियां गटक ली, जिसके चलते नींद की गोलियों के ओवरडोज से उसकी भी तबीयत बिगड़ गई।
उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इधर उसके नाना-नानी वेंटीलेटर पर हैं। उनकी हालत गंभीर है और वह जिंदगी-मौत से लड़ रहे हैं। जबकि उसके मामा की हालत खतरे से बाहर है। इस मामले में सिरोल थाना पुलिस ने युवती पर एफआइआर दर्ज कर ली है। पुलिस उसके अस्पताल से डिस्चार्ज होने का इंतजार कर रही है। सिरोल थाने की एक टीम दिल्ली के अस्पताल में युवती तक पहुंच गई है। सिरोल थाने के सब इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह धाकड़ ने बताया कि यह घटना 28 जुलाई की रात की है। जब सिरोल इलाके में रहने वाले किशनलाल सखवार उम्र 60 साल, उनकी पत्नी कंठश्री उम्र 58 साल और उनके 22 वर्षीय बेटे सोनू को काजल सखवार ने मैगी में नींद की गोली मिलाकर खिला दी। काजल किशनलाल की नातिन है। वह मूल रूप से अंबाह के खिरेटा का पुरा की रहने वाली है। जिस युवक के साथ वह दिल्ली भागी, उसका नाम बंटी सखवार है। वह भी खिरेटा का पुरा का ही रहने वाला है। परिवार शादी करवाना नहीं चाहता था, उसने अपने प्रेमी से शादी करने के लिए नाना-नानी और मामा की ही जिंदगी खतरे में डाल दी। वह 3 वर्ष की उम्र से अपने नाना-नानी के पास रहती थी। कई दिनों से उसका प्रेम प्रसंग बंटी सखवार से चल रहा था। इस मामले में सोनू की शिकायत पर एफआइआर दर्ज की गई है।
काजल के होंगे बयान, फिर पूरी कहानी आएगी सामने
काजल के बयान होना बाकी हैं। उस पर एफआइआर दर्ज हो गई है। जैसे ही वह ठीक होगी, पुलिस उसकी गिरफ्तारी करेगी। इसके बाद उसके बयान होंगे। बयान में पूरी कहानी सामने आ जाएगी।
मामा बोले..भांजी के कारण वेंटीलेटर पर हैं पिता
मेरी बहन की बेटी काजल हमारे साथ ही रहती है। 28 जुलाई को रात करीब 8 बजे मैं बाहर घूम रहा था। कुछ देर बाद मैं घर पहुंचा। तब तक पापा सो चुके थे। मम्मी घर के बाहर मोहल्ले की महिलाओं के साथ मंदिर के बाहर बैठी हुई थी। मैं अपनी भांजी काजल से पूछा पापा जल्दी क्यों सो गए। तब उसने कहा- मैंने मैगी बनाई है। उन्होंने मैगी खाई और सो गए। उसने मुझसे भी मैगी खाने के लिए कहा। थाली में खाना परोस कर लाई, जिसमें बेगन की सब्जी, रोटी थी। एक कटोरी में मैगी भी रखी हुई थी। मैंने अपना मोबाइल फोन चार्ज पर लगाया और खाना खाया। इसके बाद मैं सो गया। सुबह करीब 6 बजे मम्मी ने मुझे व मेरे पापा को उठाया। पापा नींद से जाग नहीं रहे थे। मम्मी भी हल्की बेहोशी की हालत में थी। जब मैं बाहर गया तो काजल नहीं थी। उसका बैग गायब था। मैंने अलमारी देखी तो उसमें रखे 25 हजार रुपये नहीं मिले। शादी के लिए रखी पाजेब, बिछ़िया और अन्य सामान भी गायब था। मम्मी से पूछा तो उन्होंने बताया कि उसने मैगी खिलाकर बेहोश कर दिया। उसने मैगी में कुछ नशीला पदार्थ मिला दिया था। हमने किसी तरह पड़ोसी को बताया। पड़ोसियों ने 100 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी। हम तीनों को जिला अस्पताल मुरार ले जाया गया। इसके बाद हमें यहां से जयारोग्य अस्पताल रैफर कर दिया। मम्मी पापा अभी वेंटीलेटर पर हैं। वह जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं। सोनू सखवार – जैसा कि उसने अस्पताल में पुलिस को बयान दिया।
18 वर्षीय युवती अपने नाना-नानी और मामा को नशीला पदार्थ खाने में देकर भागी है। वह दिल्ली में है। जिसके साथ शादी करने के लिए भागी है, वह भी दिल्ली में ही है। उसके नाना-नानी की हालत गंभीर है।