ऑनलाइन होगी रविवि की परीक्षा! सीएम के बयान के बाद खिले स्टूडेंट्स के चेहरे….जल्द जारी होगा आदेश
रायपुर। प्रदेश के सबसे बड़े विश्वविद्यालय पंडित रविशंकर की परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी। हालांकि इससे पहले यूनिवर्सिटी की तरफ से ऑफलाइन एग्जाम लिए जाने का आदेश जारी किया जा चुका था। इसके बाद छात्र संगठन एनएसयूआई ने यूनिवर्सिटी कैम्पस पहुंचकर इसका विरोध किया था। एनएसयूआई की मांग थी कि परीक्षा ऑनलाइन ली जाए। अब इस मामले में जल्द आदेश जारी किया जा सकता है।
बता दे की बेमेतरा जिले के ताजा में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान के बाद छात्रों में ख़ुशी की लहर है। सीएम ने अपने बयान में कहा कि छात्रों ने उनसे ऑनलाइन एग्जाम की मांग की थी इस संबंध में निर्देश दे दिए गए हैं जल्द ही आदेश जारी हो जाएगा।
एनएसयूआई नेता आकाश शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तरफ से दिए गए इस बयान के बाद छात्रों में खुशी है हमें उम्मीद है कि पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी प्रबंधन जल्द ही इसे लेकर निर्देश जारी करेगा जिससे स्टूडेंट मैं ऑनलाइन एग्जाम को लेकर स्थिति स्पष्ट हो सके।
https://pahuna.in/wp-content/uploads/2022/03/WhatsApp-Video-2022-03-28-at-1.17.25-PM.mp4?_=1