Weather in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में छाए रहेंगे बादल, रक्षाबंधन तक ऐसा ही रहेगा मौसम, आज यहां बारिश के आसार
HIGHLIGHTS
- दो दिन में दो डिग्री गिरेगा तापमान
- फिलहाल अच्छी बारिश के आसार नहीं
- प्रदेश में अब तक 17 फीसद बारिश कम हुई
रायपुर। Weather in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में मौसम के मिजाज में फिलहाल विशेष बदलाव की संभावना नहीं है। हालांकि आंशिक रूप से बादल छाने के साथ ही हल्की बारिश भी होगी। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दो दिनों में अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी। वहीं उसके बाद अधिकतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी।
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि शुक्रवार को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। साथ ही हल्की से मध्यम बारिश के आसार है। आने वाले छह से सात दिनों यानि रक्षाबंधन तक छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज ऐसे ही बने रहने की संभावना है। प्रदेश में फिलहाल अच्छी बारिश के आसार नहीं है और हल्की बारिश ही होगी। एक जून से लेकर अब तक की स्थिति में प्रदेश में 17 फीसद बारिश कम हुई है।
यह बन रहा सिस्टम
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि मानसून द्रोणिका का पश्चिमी छोर सामान्य स्थिति से उत्तर की ओर है तथा अगले छह से सात दिनों तक ऐसी स्थिति में ही बना रहेगा। पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक विस्तारित है। एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण पश्चिम उत्तर प्रदेश के उपर 7.6 किमी तक विस्तारित है। इसके प्रभाव से शुक्रवार को हल्की से मध्यम बारिश के आसार है।