ED Raid, छत्तीसगढ़ में एक बार फिर ईडी का छापा, राइस मिल कारोबारी, एडवोकेट, ट्रांसपोर्टर के ठिकानों पर दी दबिश
ED Raid, छत्तीसगढ़ में एक बार फिर ईडी का छापा, राइस मिल कारोबारी, एडवोकेट, ट्रांसपोर्टर के ठिकानों पर दी दबिश
रायपुर। ED Raid in Chhattisgarh: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ के कई जिलों में एक साथ छापा मारा है। खबरों के अनुसार ईडी की टीम ने सोमवार की सुबह राइस मिल, पेट्रोल पंप कारोबारी, एडवोकेट सहित ट्रांसपोर्टर के ठिकानों पर दबिश दी है। बताया जा रहा है कि ईडी ने रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा और रायगढ़ में दबिश दी है।
रायपुर के अशोका रत्न के अंदर 32 बंगला में कारोबारी दमानी के यहां ईडी टीम पहुंची है। बताया जा रहा है कि इनका राइस मिल, पेट्रोल पंप समेत सप्लाई का काम है। स्वर्णभूमि स्थित वकील पीयूष भाटिया के घर पर ईडी ने दबिश दी है।
वहीं भिलाई स्थित फरीद नगर में मोहम्मद सद्दाम के यहां भी ईडी के अधिकारियों ने छापा मारा। मोहम्मद सद्दाम की शराब परिवहन में गाड़ियां चलती थी। पिछले दिनों महादेव सट्टा में भी फंसा था।