Gwalior News: आसमान से गिरे धातु के गोलों की जांच करेगी एक्सपर्ट एजेंसी

"/>

Gwalior News: आसमान से गिरे धातु के गोलों की जांच करेगी एक्सपर्ट एजेंसी

Gwalior News: ग्वालियर  ग्वालियर के भितरवार में गिरे धातु के गोलों की जांच पुलिस एक्सपर्ट एजेंसी से कराएगी। इस संबंध में डीआरडीओ और इसरो के वैज्ञानिकों से संपर्क किया जाएगा। अभी देश के गृहमंत्री अमित शाह के ग्वालियर आगमन को लेकर फिलहाल इस संबंध में पुलिस एक्सपर्ट एजेंसी से संपर्क नहीं कर सकी है। सोमवार को इस संबंध में पुलिस अधिकारी अलग-अलग एजेंसी के एक्सपर्ट से चर्चा करेंगे और जरूरत पड़ने पर गोलों को वहां भेजा भी जाएगा।

 

भितरवार के छह गांव में शुक्रवार को एक के बाद एक छह गोले गिरे थे। धातु से बने यह खोखले गोले 5 से 7 किलो वजनी थे और इनका व्यास 1.5 फीट है। धातु के गोले गिरने से गांव में हड़कंप मच गया। शनिवार को भी यहां लोग दहशत में थे। कई लोग घर से बाहर नहीं निकले। हालांकि यह स्पष्ट हो चुका है कि यह विस्फोटक नहीं है, फिर भी अगर यह गोले किसी के ऊपर गिरते तो जान तक जा सकती थी। इसलिए लोग घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं। अभी थाने में यह गोले अलग कक्ष में रखवाए गए हैं। अब एक्सपर्ट एजेंसी से इनकी जांच कराई जाएगी। हालांकि फोन पर पुलिस अधिकारियों ने इस संबंध में अलग-अलग एक्सपर्ट से चर्चा की। जिसमें सामने आया था कि यह गोले सैटेलाइट के फ्यूल टैंक में हाइड्राजीन सेल के हिस्से हैं। फिर भी ऐहतियात के तौर पर पूरी जांच कराई जाएगी। यहां बता दें कि इस तरह के गोले मई 2022 में गुजरात के आणंद में गिरे थे। साथ ही करीब 12 साल पहले नामीबीया में यह गोले गिरे थे। वहां इस घटना को राष्ट्रीय सुरक्षा से जोड़कर देखा जा रहा था।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button