CSK का धुरंधर बल्लेबाज जाएगा वेस्टइंडीज, इस लीग में खेलने वाला बनेगा दूसरा भारतीय
CSK का धुरंधर बल्लेबाज जाएगा वेस्टइंडीज, इस लीग में खेलने वाला बनेगा दूसरा भारतीय
Caribbean Premier League, Ambati Rayudu: आईपीएल में कुल 6 बार खिताब जीतने वाले अंबाती रायडू अब फिर मैदान में वापसी के लिए तैयार है। 37 साल की उम्र में क्रिकेट से संन्यास का एलान करने के बाद रायडू विदेशी लीग्स में खेलते नजर आएंगे। उन्होंने कैरेबियाई प्रीमियर लीग के सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की तरफ से खेलने का फैसला किया है। अगर बीसीसीआई की तरफ से कोई रुकाव नहीं आती है तो सीएसके के धुरंधर बल्लेबाज इस लीग में खेलने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी होंगे।
आईपीएल 2023 के बाद लिया संन्यास
अंबाती रायडू ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2023 का खिताब जीतने के बाद संन्यास ले लिया। इसके बाद अमेरिका में होने वाली मेजर लीग क्रिकेट में टैक्सस सुपर किंग्स का हिस्सा बने, लेकिन व्यक्तिगत कारणों से टूर्नामेंट में नहीं खेले। इसके पीछे की वजह अंबाती ने रिटायरमेंट के बाद बीसीसीआई के एक नियम को माना गया।
बीसीसीआई का नियम
क्रिकेट बोर्ड रिटायर्ड खिलाड़ियों के लिए नियम लेकर आया था। जिसमें संन्यास के एक साल बाद ही विदेशी लीग्स में खेल सकते हैं। इसमें एक साल के कूलिंग पीरियड था, लेकिन इसे लागू नहीं किया गया था।
प्रवीण तांबे खेल चुके हैं कैरेबियाई प्रीमियर लीग
अगर अंबाती रायडू के आड़े बीसीसीआई का नियम नहीं आता है, तो कैरेबियाई प्रीमियर लीग में प्रवीण तांबे के बाद खेलने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। अंबाती इससे पहले 2002-03 में इंडिया ए की तरफ से खेलने गए थे।