US Fire: हवाई द्वीप में भड़की जंगल की आग से भारी नुकसान, अब तक 36 लोगों की मौत
US Fire: हवाई द्वीप में भड़की जंगल की आग से भारी नुकसान, अब तक 36 लोगों की मौत
US Wild Fire: अमेरिका के हवाई द्वीप पर जंगल की आग ने हजारों लोगों को अपने चपेट में ले लिया है। इस आग की वजह से मावी काउंटी (Maui County) में अब तक 36 लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकारियों के मुताबिक इस इलाके में करीब 1 लाख 60 हजार से ज्यादा घर हैं। आग की वजह से हजारों लोग बेघर हो चुके हैं। सीएनएन के अनुसार, आग ने सैकड़ों इमारतों को नष्ट कर दिया है, जिसमें घरों के साथ ही कई ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण स्थल भी शामिल हैं। परेशानी की बात ये है कि बुनियादी ढांचे नष्ट होने की वजह से टेलिफोन सेवा बाधित हो गई है और लोग आपातकालीन स्थितियों में भी 911 या परिवार के लोगों से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं।
द्वीप को काफी नुकसान
मावी काउंटी के अधिकारियों ने बताया कि अग्निशामक दल लगातार प्रभावित इलाकों में आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। जंगल की आग से हवाई के बड़े द्वीप के कुछ हिस्सों को भी नुकसान पहुंचा है। हवाई की सरकार के प्रतिनिधि जेम्स ग्रीन ने लोगों को मावी काउंटी की गैर-जरुरी यात्राओं के लिए स्पष्ट रुप से मना किया है, क्योंकि फिलहाल यहां विस्थापितों को आश्रय देने की प्रयास चल रहा है। साथ ही द्वीप को फिर से सामान्य स्थिति में लाने के प्रयास चल रहे हैं। जेम्स ग्रीम ने कहा कि द्वीप के पुनर्निर्माण के बाद हम इस स्वर्ग में आगंतुकों का खुले दिल से स्वागत कर सकेंगे।
राहत में बचाव में जुटा प्रशासन
मावी काउंटी के प्रवक्ता शायना डेकन ने बुधवार को एक बयान में कहा कि हमारा पूरा ध्यान मावी समुदाय और यहां मौजूद पर्यटकों की मदद करने और उनकी सुरक्षा में लगा है। फिलहाल बिजली की कटौती, आग पर काबू और तेज हवाओं से क्षति जैसी समस्याओं से निबटने की कोशिश चल रही है। कर्मचारी विभिन्न क्षेत्रों में गिरे हुए कई खंभों और बिजली लाइनों की मरम्मत के काम में लगे हुए हैं। सबसे पहले उन क्षेत्रों में बिजली बहाली को प्राथमिकता दी जा रही है, जहां उनके कर्मचारी सुरक्षित रूप से पहुंच सकते हैं।