Burhanpur News: आधी रात को डेढ़ सौ बदमाशों के घर पहुंची पुलिस, 59 वारंट भी तामील किए
Burhanpur News: रातभर चली काम्बिंग गश्त, एडिशनल एसपी व सीएसपी भी सड़कों पर उतरे।
Burhanpur News: बुरहानपुर निगरानी बदमाशों और थानों के सूचीबद्ध गुंडों की घर में मौजूदगी जांचने के साथ ही गिरफ्तारी वारंटों की तामीली के लिए शनिवार रात पुलिस ने काम्बिंग गश्त की।
पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार के निर्देश पर एडिशनल एसपी अंतर सिंह कनेश और सीएसपी बृजेश श्रीवास्तव सहित सभी थानों के प्रभारी रातभर सड़कों पर रहे।
आधी रात को बदमाशों के घर पहुंच कर पुलिस अफसरों ने सुनिश्चित किया कि वे घर पर ही हैं य नहीं। कई क्षेत्रों में पुलिस बल को देखकर आसपास के लोग भी घरों से बाहर निकल आए थे। बाद में उन्हें काम्बिंग गश्त का पता चला।
इस दौरान तीन स्थाई वारंटों के साथ 56 गिरफ्तारी वारंट तामील किए गए। पुलिस ने 56 निगरानी बदमाशों और 94 सूचीबद्ध गुंडों की जांच की।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आगामी 31 अगस्त तक स्थाई वारंट तामीली के लिए अभियान शुरू किया गया है। सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे ज्यादा से ज्यादा वारंट तामील कराएं।