Bhilai News: कोरियन गेम बीटीएस के जाल में फंसी 13 वर्ष की किशोरी मुरादाबाद से बरामद
आनलाइन गेम के टास्क को पूरा करने के लिए दक्षिण कोरिया जाने के लिए घर से निकली थी किशोरी, मोबाइल चोरी होने के कारण दूसरों के मोबाइल से घर वालों से संपर्क कर बताया था अपना लोकेशन
भिलाई
कोरियन गेम बीटीएस के जाल में फंसकर टास्क पूरा करने के लिए 13 वर्ष की किशोरी दक्षिण कोरिया जाने के लिए घर से भाग गई थी। पुलिस ने आरपीएफ की मदद से उसे मंगलवार को अवध असम एक्सप्रेस से मुरादाबाद स्टेशन पर रेस्क्यू किया।
वह घर से 20 हजार रुपये नकद और तीन तोला सोना लेकर निकली थी। एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि किशोरी को बरामद करने के बाद सीडब्ल्यूसी में उसका बयान कराया गया। वहां पर उसकी काउंसलिंग भी हुई। इसके बाद उसके परिवार वालों को सौंप दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि किशोरी कई दिनों से आनलाइन गेम खेल रही थी। उसे लालच दिया गया था कि एक अंतरराष्ट्रीय डांस ग्रुप में शामिल होकर डांस सीखने का अवसर मिलेगा। इससे वह बहुत पैसा और नाम कमा सकती है। कोरियन गेम बीटीएस में फ्री फायर और पब्जी जैसे टास्क मिलते हैं। खुर्सीपार की किशोरी को नेपाल पहुंचकर दक्षिण कोरिया जाने का टास्क मिला था। इसके लिए वह स्कूल जाने के बहाने सोमवार को घर से निकली थी।
रात तक वापस न लौटने पर परिवार वालों ने थाने में शिकायत की। वह ट्रेन से दिल्ली जा रही थी। ट्रेन में उसका मोबाइल चोरी हो गया तो उसने नागपुर स्टेशन से दूसरे के मोबाइल से अपनी सहेली को फोन किया। उसकी सहेली ने परिवार वालों और पुलिस को जानकारी दी कि किशोरी ने नेपाल जाने की जानकारी दी है।
मंगलवार को उसने दिल्ली पहुंचकर वहां की एक बिरयानी दुकान से अपनी मां को फोन किया। इसके बाद पुलिस ने तुरंत आरपीएफ से संपर्क साधा और किशोरी को अवध असम एक्सप्रेस से गुवाहाटी जाने के दौरान मुरादाबाद स्टेशन से रेस्क्यू किया। फिर खुर्सीपार पुलिस की टीम रवाना हुई और किशोरी को लेकर वापस लौटी। किशोरी के पास से दो हजार रुपये और तीन तोला सोने के जेवर भी मिले।