सोने की कीमत में उछाल, चांदी भी 75 हजार के पार, जानिए गोल्ड-सिल्वर का लेटेस्ट रेट

Gold Silver Price : भारतीय सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना और चांदी महंगा हुआ है। सोने की कीमत 59 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार कर गई है। वहीं, चांदी का भाव 75 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है। राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 59,741 रुपये है, जबकि 999 शुद्धता वाली सिल्वर की कीमत 75,426 रुपये है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, गुरुवार सुबह 24 कैरेट का शुद्ध सोना 59,737 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो शाम को 59,741 रुपये पर आ गया।

क्या है सोने-चांदी की कीमत?

ibjarates.com के मुताबिक, गुरुवार सुबह 995 शुद्धता वाले 10 ग्राम सोने के दाम 59,498 रुपये पहुंच गए। वहीं, शाम को 59,502 रुपये हो गया। इसके अलावा 916 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना सुबह 54,719 रुपये और शाम को 54,723 रुपये पर आ गए हैं। वहीं, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम शाम को 44,806 रुपये पर आ गए हैं। 585 शुद्धता वाला गोल्ड सुबह 34,946 रुपये से शाम को बढ़कर 34,949 रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा 999 शुद्धता वाली एक किलो चांदी 75,241 रुपये से बढ़कर 75,426 रुपये हो गई है।

एमसीएक्स में किस रेट पर हो रहा कारोबार

 

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गुरुवार शाम सोने की 4 अगस्त 2023 की फ्यूचर ट्रेड 57 रुपये की तेजी के साथ 59,518 रुपए के लेवल पर ट्रेड हो रही है। चांदी की 5 सितंबर 2023 की फ्यूचर ट्रेड 572 रुपए की तेजी के साथ 75,896 रुपये के स्तर पर है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में किस रेट पर हो रहा कारोबार?

 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। अमेरिका में गोल्ड 1,976.73 डॉलर प्रति औंस के रेट पर हो रहा है। वहीं, चांदी का कारोबार 25.05 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर हो रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button