₹715 का शेयर ₹25 पर आ गया, अब दिवालिया होने की कगार पर कंपनी
नई दिल्ली. फ्यूचर समूह की कंपनी फ्यूचर सप्लाई चेन सॉल्यूशंस लिमिटेड (FSCSL) दिवालिया प्रक्रिया से गुजर सकती है। दरअसल, राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (NCLT) ने फ्यूचर सप्लाई चेन सॉल्यूशंस लिमिटेड (FSCSL) के खिलाफ दायर दिवाला याचिका को स्वीकार कर लिया है।
क्या कहा कंपनी ने: फ्यूचर समूह की कंपनी FSCSL ने शेयर बाजार को बताया कि एनसीएलटी की मुंबई पीठ ने दिवालिया होने का दावा करने वाली डीएचएल ई-कॉमर्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड की याचिका को स्वीकार कर लिया है।
आपको बता दें कि डीएचएल ईकॉमर्स ने दिवाला और शोधन अक्षमता संहिता (आईबीसी) के तहत एक परिचालन लेनदार के रूप में याचिका दायर की थी। परिचालन कर्जदाता वे होते हैं, कंपनी के परिचालन को लेकर अलग-अलग तरह के आइटम्स की आपूर्ति करते हैं।
स्टॉक प्राइस की हिस्ट्री: शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनी फ्यूचर सप्लाई चेन सॉल्यूशंस के स्टॉक ने ₹715 से ₹25 या उससे भी कम के स्तर का सफर तय किया है। साल 2017 में शेयर ने ₹715 के स्तर को पार किया था। वहीं, वर्तमान में इसका भाव ₹26 के स्तर पर है।
आपको बता दें कि बीते साल अक्टूबर माह में शेयर ने 22 रुपये के लो लेवल को भी टच किया था। फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप 118 करोड़ रुपये का है।