Kargil Vijay Diwas 2023: कारगिल विजय दिवस आज, सीएम शिवराज ने शौर्य स्‍मारक पहुंचकर बलिदानी सैनिकों को किया नमन

सीएम शिवराज ने बलिदानी सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनकी वीरता, अदम्‍य साहस, शौर्य को ये देश सदैव याद रखेगा।

भोपाल: Kargil Vijay Diwas। देश आज 24वां कारगिल विजय दिवस मना रहा है। यह विशेष दिवस भारतीय सेना के उन जांबाजों को समर्पित है, जिन्‍होंने तमाम चुनौतियों को पार करते हुए 26 जुलाई, 1999 को पाकिस्तानी सैनिकों को कारगिल से खदेड़कर दुर्गम चोटियों पर पुन: भारत का तिरंगा फहराया था। कारगिल विजय दिवस के इस खास मौके पर मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राजधानी में अरेरा हिल्‍स पर स्‍थित शौर्य स्‍मारक पहुंचे और पुष्‍पचक्र अर्पित कर बलिदानी सैनिकों को श्रद्धांजलि दी एवं उनके शौर्य को याद किया।

इस अवसर पर सीएम शिवराज ने ट्विटर पर एक वीडियो भी पोस्‍ट किया, जिसमें उन्‍होंने वर्ष 1999 में मई से जुलाई के मध्‍य पाकिस्‍तान से हुए उस युद्ध के दौर को याद करते हुए कहा कि वो एक ऐसा युद्ध था, जिसमें दोनों सेनाएं बराबरी पर नहीं थीं। भारतीय सेना के हमारे वीर जवानों ने ऊंची पहाड़ियों पर चढ़ाई चढ़ते हुए विजय पताका फराई। भारतीय सेना ने जिस वीरता का परिचय दिया, वह दुनिया के इतिहास में अद्भुत, अभूतपूर्व है। पाकिस्‍तानी सेना को हमने खदेड़ा। पाकिस्‍तानी सैनिक भी मारे गए। हमारे भी 527 जवान बलिदान हुए। मैं उनके चरणों में श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं। उनकी वीरता को, अदम्‍य साहस को, शौर्य को ये देश सदैव याद रखेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button