मोरक्को ने स्वीडन में अपने राजदूत को अनिश्चितकाल के लिए वापस बुलाया : राजधानी स्टॉकहोम की सेंट्रल मस्जिद के बाहर क़ुरान को फाड़ने और फिर उसे जलाने पर मोरक्को ने सख्ती दिखाई
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम की सेंट्रल मस्जिद के बाहर क़ुरान को फाड़ने और फिर उसे जलाने पर मोरक्को ने सख्ती दिखाई है.मोरक्को ने स्वीडन में अपने राजदूत को अनिश्चितकाल के लिए वापस बुला लिया है.
मोरक्को की सरकारी समाचार एजेंसी ने बताया है कि वहां के विदेश मंत्रालय ने मोरक्को में मौजूद स्वीडन के प्रतिनिधि को भी तलब किया है. बयान में ज़ोर दिया गया है कि, “यह नया आक्रामक और गैर-ज़िम्मेदाराना कृत्य मक्का की महान यात्रा और ईद के इस पवित्र समय के दौरान एक अरब से अधिक मुसलमानों की भावनाओं की उपेक्षा करता है.”
कई रिपोर्ट्स में ये कहा गया है कि स्वीडन प्रशासन ने बुधवार को स्टॉकहोम मस्जिद के बाहर कुरान जलाने वाले एक छोटे प्रदर्शन की अनुमति दी थी. हालांकि, इस प्रदर्शन में केवल एक ही शख्स ने हिस्सा लिया. इसके बाद सऊदी अरब और तुर्की सहित कई इस्लामी देशों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि स्वीडन के प्रतिनिधि को इस कृत्य पर हमारी कड़ी आपत्ति और अस्वीकृति के बारे में सूचित कर दिया गया है.