Lewiston Shooting: अमेरिका के लेविस्टन में अंधाधुंध फायरिंग, 22 लोगों की मौत, आरोपी की फोटो जारी
Lewiston Shooting: अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, 50-60 लोग घायल हैं। आरोपी का तस्वीर भी जारी की गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को भी लेविस्टन, मेन गोलीबारी के बारे में जानकारी दी गई है।
एजेंसी, लेविस्टन। अमेरिका में एक बार फिर अंधाधुंध फायरिंग की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है। समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, यहां के लेविस्टन, मेन में गोलीबारी में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई है, जबकि दर्जनों घायल हैं। अमेरिकी मीडिया के हवाले से यह जानकारी दी गई है। आरोपी का तस्वीर भी जारी की गई है।
Lewiston Maine Shooting Latest Updates
लेविस्टन अमेरिका के एंड्रोस्कोगिन काउंटी में स्थित है। यह पोर्टलैंड के उत्तर में लगभग 35 मील (56 किमी) दूर स्थित सबसे बड़ा शहर है। इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को भी लेविस्टन, मेन गोलीबारी के बारे में जानकारी दी गई है।
शूटर की पहचान रॉबर्ट कार्ड के रूप में की गई है। कार्ड ने सेना में हवलदार के रूप में 20+ वर्षों तक सेवा की है। वह 4 अप्रैल 1983 को पैदा हुआ था।
रॉबर्ट कार्ड ने अलग-अलग स्थानों पर फायरिंग की है। फायरिंग के कारणों का पता नहीं है।
पुलिस इसे सोची-समझी साजिश मानकर जांच कर रही है। माना जा रहा है कि गोलीबारी के लिए पहले रेकी की गई। जिन लोगों की हत्या की गई है, उनका प्रोफाइल भी जांच जा रहा है।