World Tiger Day 2023: उमरिया में जहां बाघ के हमले में गई युवक की जान वहां स्कूल में बच्चों में जगाया बाघ प्रेम
World Tiger Day 2023: । जंगल के पास बसे गांव के लोगों में बाघों के प्रति संवेदना जगाने के लिए नेशनल टाइगर डे के एक दिन पहले वन्य प्राणी प्रेमियों ने अपने स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया। यह अभियान बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मानपुर रेंज के ग्राम मढ़उ मझखेता के स्कूल में चलाया गया। स्कूल में आयोजन के दौरान बच्चों को बताया गया कि बाघ हमारे लिए कितने महत्वपूर्ण हैं। बच्चों को यह भी बताया गया कि प्रकृति ने जैव विविधता की जो रचना की है वह बेहद महत्वपूर्ण है और हमें अपने विवेक का उपयोग करते हुए इस विविधता को बनाए रखने की जिम्मेदारी निभानी चाहिए।
पिछले सप्ताह बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मानपुर रेंज के ग्राम मढ़उ मझखेता में बाघ के हमले में दो लोगों की मौत हो गई थी। यह घटनाएं तीन दिनों के अंतराल में हुई थी। घटना में एक वृद्ध और एक युवक की जान चली गई थी। इस घटना के बाद गांव के लोगाें ने अपनी नाराजगी व्यक्त की थी और बाघ को रेस्क्यू करने की मांग उठाई थी। इस दौरान मंत्री मीना सिंह भी मौके पर पहुंच गई थी और उन्होंने अधिकारियों को ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए कहा था। बांधवगढ़ के जंगल में बाघों की बढ़ती संख्या के कारण अक्सर आसपास के गांव के लोग इससे प्रभावित हो रहे हैं।
इन्होंने चलाया अभियान
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मानपुर रेंज के ग्राम मढ़उ मझखेता के स्कूल में वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन सोशयटी ऑफ इंडिया के फील्ड ऑफिसर चंद्र मोहन खरे एवं जिला मानसेवी वन्य प्राणी अभिरक्षक पुष्पेन्द्र नाथ द्विवेदी ने जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान मझखेता कोर सर्किल से परिक्षेत्र सहायक बालेन्द्र मिश्रा, नन्द कुमार प्रजापति, विवेक मिश्रा, मानपुर बफर रेंजर मुकेश अहिरवार एवं मढ़उ हाई स्कूल के सभी बच्चे शामिल हुए। इस दौरान बच्चों को जिन्हें बाघों की मूवी दिखाई गई और उनके सामने विचार रखे गए। साथ ही पेंटिंग प्रोतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता भी कराई गई।