Samsung Galaxy A53 5G भारत में हुआ लॉन्च, पानी में भी नहीं होगा खराब
अगर आप प्रीमियम स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो Samsung ने अपना नया स्मार्टफोन Galaxy A53 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को वाटर रेसिस्टेंट के लिए IP67 की रेटिंग मिली है, जिसकी मदद से पानी में भी यह फोन काफी हद तक खराब नहीं होता। इसके अलावा इस फोन को खास कैमरा लवर्स को ध्यान में रखते हुए भी तैयार किया है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। आइये जानते हैं इस फोन की कीमत और इसके फीचर्स के बारे में।
कीमत और ऑफर्स
Samsung Galaxy A53 5G को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके 6GB+128GB वेरिएंट की 34,499 रुपये है जबकि इसके 8GB+128GB स्टोरेज की कीमत 35,999 रुपये है। फोन की प्री-बुकिंग आज से शुरू हो गई है। इसके अलावा 27 मार्च से इसकी बिक्री शुरू होगी। इस फोन को आप औसम ब्लैक, औसम ब्लू, औसम पीच और औसम व्हाइट कलर में खरीदा जा सकेगा। ऑफ़र की बात करें तो ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 3,000 का इंस्टैंट कैशबैक मिलेगा।
डिस्प्ले और प्रोसेसर
Samsung Galaxy A53 5G में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है।परफॉरमेंस के लिए इस फोन में 5nm Exynos 1280 प्रोसेसर दिया है, इसके अलावा यह फोन एंड्रॉयड 12 आधारित One UI 4.1 पर काम करता है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 25W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5.1, GPS/A-GPS, और टाईप-C पोर्ट मिलता है।
कैमरा
फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में चार रियर कैमरे का सेटअप मिलता है जिसमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल, तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और चौथा लेंस 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। इसके अलावा इस फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप दिया है।