बिना ब्रेड और तेल के बनाएं टेस्टी ब्रेड पकोड़ा, शेफ कुणाल कपूर की ये रेसिपी है बेहद मजेदार
अगर आप पकोड़े खाने के शौकीन हैं लेकिन फ्राइड खाने से बच रहे हैं तो सेलिब्रिटी शेफ कुणाल कपूर आपके लिए एक स्पेशल रेसिपी लेकर आए हैं। जिसका नाम है बिना ब्रेड वाला ब्रेड पकोड़ा। कुणाल कपूर की इस रेसिपी का नाम सुनकर हो सकता है कई लोग हैरान भी हो जाए। ऐसा इसलिए क्योंकि शायद ही कभी किसी ने बिना ब्रेड और तेल के ब्रेड पकोड़ा बनने की कल्पना तक की होगी। लेकिन कुणाल ने अपनी इस नई रेसिपी से ऐसा मुमकिन कर दिया है। जी हां, कुणाल कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर ब्रेड पकोड़ा बनाने की एक अनोखी रेसिपी शेयर की है। जिसे बनाने के लिए आपको ब्रेड की जरूरत नहीं पड़ने वाली है। तो आइए बिना देर किए जान लेते हैं कैसे बिना ब्रेड के बना सकते हैं ब्रेड पकोड़ा।
बिना ब्रेड वाला ब्रेड पकोड़ा बनाने के लिए सामग्री-
– 2 कप बेसन
– 1 चम्मच जीरा
– स्वादानुसार नमक
– 1/4 कप कटा हुआ प्याज
– 1 छोटा चम्मच मिर्च पाउडर
– 1 छोटा चम्मच कटी हुई हरी मिर्च
– मुट्ठी भर कटा हुआ हरा धनिया
– 2 छोटे चम्मच कटा हुआ अदरक
– ½ छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
– 2 चम्मच कसूरी मेथी पाउडर
– 1 चम्मच चाट मसाला
– 1 चम्मच भुना हुआ जीरा पाउडर
– ½ कप दही
– लगभग 1½ कप पानी
– 1½ छोटा चम्मच बेकिंग सोडा या ईनो
-तलने के लिए तेल
धनिया टमाटर चटनी बनाने के लिए-
– 1 छोटा गुच्छा फ्रेश धनिया पत्ती
– 4 मीडियम साइज टमाटर
– ½ छोटा चम्मच काला नमक
-नमक स्वादानुसार
– 1 छोटा टुकड़ा कटा हुआ अदरक
– 4 बड़े चम्मच नींबू का रस
– 1 चम्मचजीरा
– 1 चुटकी चीनी
-1 हरी मिर्च
– मुट्ठी भर पुदीना की पत्तियां
बिना ब्रेड वाला ब्रेड पकोड़ा बनाने का तरीका-
बिना ब्रेड वाला ब्रेड पकोड़ा बनाने के लिए सबसे पहले पकोड़ा बनाने के लिए
जरूरी सभी चीजों को एक साथ मिलाकर इससे गाढ़ा घोल तैयार कर लें। इसके बाद सैंडविच मेकर को गर्म करके उसमें दोनों तरफ थोड़ा सा तेल छिड़कें। अब पकोड़े वाले बैटर में बेकिंग सोडा डालकर एक दिशा में धीरे-धीरे मिलाते हुए एक मिनट के लिए छोड़ने के बाद बैटर को सैंडविच मेकर में डालें।अब बैटर को हल्का ब्राउन होने तक पकने दें। इसके बाद इसे निकालकर बीच से काट लें। आपका बिना ब्रेड वाला ब्रेड पकोड़ा बनकर तैयार है, इसे चटनी के साथ गरमागरम सर्व करें।
ब्रेड पकोड़े के साथ धनिया टमाटर की चटनी बनाने की विधि-
धनिया टमाटर की चटनी बनाने के लिए सबसे पहले मिक्सी में सभी चीजों को डालकर उसका पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को एक बाउल में निकालकर पकोड़े के साथ परोसे।