सीबीएसई और सीआईएससीई इस बार मेधा सूची जारी करेगा, Covid-19 के कारण 2 नहीं जा
सीबीएसई और सीआईएससीई द्वारा इस बार दसवीं और 12वीं की मेधा सूची जारी की जाएगी। रिजल्ट के साथ इसकी तैयारी भी बोर्ड ने शुरू कर दी है। कोरोना संक्रमण के कारण 2020 से 2022 की दसवीं और 12वीं का रिजल्ट बिना मेधा सूची के ही जारी हो रहा था। इस बार तीन साल के बाद टॉपर भी घोषित किये जायेंगे। सीबीएसई और सीआईएससीई द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर टॉपर सूची जारी होती है। वहीं सीबीएसई द्वारा जोन वार प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र और छात्राओं के नाम घोषित किये जाते हैं। इसके अलावा हर स्कूल प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले छात्रों की सूची जारी करता है।
मालूम हो कि 2020 मार्च में कोरोना संक्रमण के कारण सीबीएसई और सीआईएससीई के दसवीं और 12वीं के कई विषयों की परीक्षा नहीं ली जा सकी। बोर्ड द्वारा परीक्षा को स्थगित कर दिया गया। बाद में संक्रमण अधिक बढ़ने के कारण संबंधित विषयों की परीक्षा रद्द की गयी। इससे बोर्ड ने उन विषयों में औसत अंक देकर रिजल्ट जारी किया। वहीं 2021 में प्री बोर्ड और स्कूल के पिछले तीन साल के रिजल्ट के आधार पर दसवीं और 12वीं का रिजल्ट तैयार किया गया। इस बार बोर्ड परीक्षा नहीं ली जा सकी। वहीं 2022 में दो टर्म में परीक्षा ली गयी। इससे 2022 में भी मेधा सूची जारी नहीं की गयी थी। इस बार परीक्षा सही से हुई है। मेधा सूची भी जारी होगी।