कांग्रेस में भी जातिगत जनगणना की मांग तेज, खड़गे का PM को पत्र…
नई दिल्ली. 2024 लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार से जाति आधारित जनगणना की मांग तेज कर दी है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर मांग की कि तुरंत जातिगत जनगणना की जाए। उन्होंने 2021 में होने वाली दशकीय जनगणना भी कराई जानी चाहिए। खड़गे ने अपने पत्र में पीएम मोदी को यूपीए शासन के दौरान की गई जाति आधारित जनगणना याद दिलाई।
मल्लिकार्जुन खड़गे के पीएम मोदी को लिखे पत्र को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए जयराम रमेश ने भी ट्वीट किया। लिखा, “जितनी आबादी, उतना हक! कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी ने पीएम को पत्र लिखकर मांग की है कि 2021 में जो जनगणना होनी चाहिए थी, उसे तुरंत किया जाए और जातिगत जनगणना को इसका अभिन्न अंग बनाया जाए। इससे सामाजिक न्याय और अधिकारिता को मजबूती मिलेगी।
खड़गे के पत्र में खास बातें
-कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने अपने पत्र में पीएम से कहा है कि कांग्रेस पार्टी और अपने नेताओं की ओर से मैं एक बार फिर जाति आधारित जनगणना कराने की मांग करने के लिए पत्र लिख रहा हूं।
-उन्होंने कहा कि मेरे सहयोगियों और मैंने खुद कई दफा इस मांग को दोनों सदनों में उठाया है। खड़गे ने कहा कि कई दूसरे विपक्षी नेता भी इसकी मांग कर चुके हैं।
– खड़गे ने कहा कि 2011-12 में यूपीए शासन के दौरान हमने जाति जनगणना कराई थी। 2014 में आपकी सरकार आने के बाद कांग्रेस और अन्य सांसदों ने जाति जनगणना की मांग उठाई लेकिन, किन्हीं कारणों से ऐसा नहीं हो पाया।