नीट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आज, neet.nta.nic.in पर करें अप्लाई
नई दिल्ली. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए की ओर से राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट यूजी) 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 15 अप्रैल 2023 से बंद हो जाएगी। जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक नीट 2023 के लिए आवेदन न किया हो वे आल शनिवार, 15 अप्रैल तक आवेदन प्रक्रिया पूरी करा सकते हैं। नीट यूजी 2023 के लिए आवेदन एनटीए की वेबसाइट neet.nta.nic.in के जरिए किए जा सकते हैं।
नीट यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 13 अप्रैल 2023 को शुरू हुई थी और आज बंद हो जाएगी। नीट 2023 परीक्षा 7 मई 2023 को आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी यहां दिए गए आसान स्टेप्स से आवेदन कर सकते हैं।
नीट यूजी 2023 के लिए ऐसे करें आवेदन :
एनटीए नीट की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं।
होम पेज पर दिख रहे रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
अपना रजिस्ट्रेशन कराएं और आवेदन फॉर्म भरें।
आवेदन शुल्क जमा कराएं। एक बार फॉर्म भर जाने के बाद ओवदन सब्मिट करें।
आवेदन पेज डाउनलोड करें और इसे भविष्य की जरूरत के लिए प्रिंट कराकर रख लें।
नीट आवेदन शुल्क :
नीट 2023 के लिए आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के लिए 1700 रुपए निर्धारित हैं। 1600 रुपए ईडब्ल्यूएस, ओबीसी-एनसीएल और अन्य आरक्षित वर्ग के लिए 1000 रुपए निर्धारित हैं। भारत के बाहर से आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 9500 तय है। इसके साथ ही प्रोसेसिंग शुल्क व जीएसटी अलग से देनी होगी। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी नीट की ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं।