सीजीएल टियर 2 परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी, डाउनलोड करने के लिए ssc.nic.in पर क्लिक करें
कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission,SSC) ने सीजीएल टियर 2 परीक्षा की फाइनल आंसर-की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर रिलीज कर दी है। कैंडिडेट्स पोर्टल पर लॉग इन करके अपने मार्क्स की जांच कर सकते हैं। SSC ने आंसर-की के साथ कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (Combined Graduate Level 2021) परीक्षा के क्वेश्चन पेपर भी रिलीज किए हैं।
इस संबंध में आयोग ने वेबसाइट पर एक ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके अनुसार, परीक्षा प्रणाली में और अधिक पारदर्शिता तय करने के लिए अंतिम आंसर की को प्रश्न पत्र के साथ 26.10.2022 को आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। यह सुविधा उम्मीदवारों के लिए 26.10.2022 (शाम 05:00 बजे) से 10.11.2022 (शाम 05:00 बजे) तक उपलब्ध रहेगी। इसलिए कैंडिडेट्स आंसर की का प्रिंटआउट लेकर रख लें।
आंसर-की डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
- उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर क्लिक करें।
- होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है Combined Graduate Level Examination (Tier-II) 2021 प्रश्न पत्र के साथ अंतिम उत्तर कुंजी अपलोड करना।
- यहां एक नया पेज खुलेगा। अब अंतिम आंसर की और प्रश्न पत्र डाउनलोड करने के लिए पीडीएफ में दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रोल नंबर, जन्म तिथि और अन्य क्रेडेंशियल दर्ज करें।
- अंतिम आंसर की और प्रश्न पत्र डाउनलोड करें। आगे की जरूरत के लिए एक प्रिंट आउट लेकर रख लें।