रेलवे में ग्रुप डी पदों के लिए जान लगाकर दौड़े अभ्यर्थी, 874 हुए सफल और 389 बाहर
प्रयागराज. यूपी में प्रयागराज के डीएसए मैदान पर चल रही रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ (आरआरसी) प्रयागराज की ग्रुप डी भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा का पहला चरण गुरुवार को पूरा हो गया। गुरुवार को तीसरे दिन 1500 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। जिसमें 1263 उपस्थित हुए, जबकि 237 अनुपस्थित रहे। शारीरिक दक्षता परीक्षा में गुरुवार को 389 अभ्यर्थी फेल व 874 सफल हुए। प्रथम चरण में कुल 13202 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए चयनित हुए हैं।
दूसरे चरण की परीक्षा 28 फरवरी से एक जनवरी तक होगी। एक फरवरी को महिला अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता की परीक्षा में शामिल होंगी। इसमें 35 किग्रा वजन उठा कर 100 मीटर की दूरी दो मिनट में और सवा चार मिनट में एक किमी की दौड़ अभ्यर्थियों को पूरी करनी होती है। इस परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को 15 फरवरी से शुरू हो रहे शैक्षिक अभिलेखों के सत्यापन की प्रक्रिया में शामिल होना होगा। उसके बाद अंतिम परिणाम जारी होगा।
प्रथम चरण के अंतिम दिन 1500 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। जिसमें 1263 उपस्थित हुए। शारीरिक दक्षता परीक्षा में गुरुवार को 389 अभ्यर्थी फेल व 874 सफल हुए। 13202 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं।