SSC MTS भर्ती : कड़ा मुकाबला, 1 पद के 440 दावेदार, जानें कब तक जारी होंगे एसएससी एमटीएस एडमिट कार्ड

नई दिल्ली. एसएससी एमटीएस हवलदार भर्ती 2022 के लिए रिकॉर्ड तोड़ आवेदन आए हैं। एमटीएस और हवलदार के पदों पर निकलीं 12523 वैकेंसी के लिए करीब 55.21 लाख युवाओं ने आवेदन किया है। इसमें अनारक्षित वर्ग के 8.54 लाख, ईडब्ल्यूएस वर्ग के 29.76 लाख, ओबीसी वर्ग के 24.58 लाख, एससी वर्ग के 14 लाख, एसटी वर्ग के 5.10 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। आंकड़ों से पता चलता है कि कंपीटिशन बेहद तगड़ा होने वाला है। एक पद के 440 दावेदार हैं। इस भर्ती परीक्षा के जरिए एमटीएस के 11994 और हवलदार के 529 पद भरे जाएंगे। एमटीएस वैकेंसी  में 9329 पद 18-25 आयु वर्ग में और 2665 पद 18-27 आयु वर्ग में हैं। 

एसएससी एमटीएस हवलदार परीक्षा तिथि और  एडमिट कार्ड (  SSC MTS Havaldar Exam Date , Admit Card )
एसएससी ने जनवरी 2023 में एसएससी एमटीएस हवलदार भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया था और आवेदन लेना शुरू किया था।  एप्लाई करने की अंतिम तिथि 17 फरवरी थी जिसे बाद में बढ़ाकर 26 फरवरी 2023 कर दिया गया था। नोटिफिकेशन के मुताबिक एमटीएस हवलदार भर्ती 2022 परीक्षा का आयोजन अगले माह अप्रैल में होना है। उम्मीद की जा रही है मार्च के अंत में इसके एप्लीकेशन स्टेटस और एडमिट कार्ड जारी हो सकते हैं। 

एग्जाम पैटर्न व चयन प्रकिया में इस बार बदलाव
अभ्यर्थी ध्यान रखें कि चयन प्रक्रिया व एग्जाम पैटर्न पिछली एमटीएस हवलदार भर्तियों से अलग है। इस बार एमटीएस हवलदार भर्ती के एग्जाम पैटर्न व चयन प्रकिया में बदलाव किया गया है। सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ट पेपर होगा। एग्जाम 45-45 मिनट के दो सत्रों में होगा। सत्र-1 में न्यूमेरिकल, मैथ्स, प्रोब्लम सोल्विंग व रीजनिंग के प्रश्न पूछे जाएंगे। दूसरे सत्र में जनरल अवेयरनेस और इंग्लिश लेंग्वेज व कॉम्प्रिहेंशन  से प्रश्न पूछे जाएंगे। सेशन-2 में नेगेटिव मार्किंग होगी जबकि सेशन 1 में नहीं। अब डिस्क्रिप्टिव पेपर-2 हटा दिया गया है। सेशन -2 में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक कटेगा। सेशन वन 60  अंक का होगा जिसमें 20 सवाल पूछे जाएंगे। जबकि सेशन टू 75 अंका का होगा जिसमें 25 सवाल पूछे जाएंगे। यानी हर सवाल तीन अंका का होगा।

एमटीएस पदों का चयन
पहले सेशन – 1 का प्रदर्शन चेक होगा। इसमें जो सफल होगा उसका सेशन 2 का पेपर चेक होगा। 

हवलदार पद के लिए चयन प्रकिया –  कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट।
पुरुष की हाइट – 157.5 सेमी.
महिला की हाइट- 152  सेमी. और कम से कम  48 किलो वजन हो।
पुरुष का सीना – 81 सेमी.

  हवलदार के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा के नियम
पुरुष – 15 मिनट में 1600 मीटर चलना होगा। 
महिलाएं – 20 मिनट में 1 किमी की रेस।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button