आज सोना बना सकता है नया रिकॉर्ड, एमसीएक्स के बाद अब सर्राफा बाजार की बारी
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर शुक्रवार को 59,461 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचने के बाद 59,420 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। जबकि, सर्राफा बाजारों में इस दिन सोना 58220 रुपये प्रति 10 ग्राम के औसत रेट पर बंद हुआ था। यह अपने ऑल टाइम हाई 58882 रुपये से अभी नीचे है, जो 2 फरवरी 2023 को बना था। यानी शुक्रवार को एमसीएक्स पर सोने की तेजी का असर आज सर्राफा बाजार में सुबह के सत्र में देखने को मिल सकता है।
एमसीएक्स पर सोने के भाव में 1778 रुपये की उछाल
13 मार्च को एमसीएक्स पर गोल्ड 56667 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर खुला और 57642 रुपये पर बंद हुआ। जबकि, सर्राफा बाजारों में इसी दिन सोना 56748 रुपये के रेट से खुला 56968 रुपये पर बंद हुआ। एक हफ्ते में एमसीएक्स पर जहां सोने के भाव में 1778 रुपये का उछाल आया है तो सर्राफा बाजार में 1252 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से सोना महंगा हुआ है।
एमसीएक्स पर सोने के रेट में एक ही दिन में 1414 रुपये की उछाल शुक्रवार को देखने मिली। एमसीएक्स पर पहले सोने का सर्वोच्च स्तर 58,847 रुपये प्रति 10 ग्राम था। एक हफ्ते में सोने के भाव में करीब छह फीसद की तेजी आई। वैश्विक हाजिर बाजार में पिछले सप्ताह सोना 1,867 डॉलर प्रति औंस पर रहा था, जो इस सप्ताह 6.48 फीसदी की मजबूती के साथ 1,988.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।
क्यों उछल रहे सोने के दाम
विदेशी बैंकों पर संकट के बादल छाए हुए हैं। अमेरिका के दो बैंक डूब चुके हैं। क्रेडिट सुइस और फर्स्ट रिपब्लिक भी डूबने के कगार पर हैं। ऐसे में निवेशक आर्थिक अनिश्चितता के माहौल में सुरक्षित निवेश के लिए सोने की ओर देखते हैं। इसके अलावा ब्याज दरों के बढ़ने से भी सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की मांग बढ़ रही है।
आगे क्या होगा
केडिया कमोडिटिज के प्रेसीडेंट अजय केडिया कहते हैं कि गोल्ड और सिल्वर दोनों ओवरबाट हैं। ऐसे में करेक्शन की गुंजाइश है। अगले दो-तीन दिन रेट में 0.25 फीसद भले ही बढ़त दिखे, लेकिन इसके बाद सोने-चांदी के रेट में करेक्शन दिखेगा।