नाश्ते में बनाकर खाएं ग्रिल्ड चीज सैंडविच, झटपट बनकर तैयार होती है ये टेस्टी Recipe
नई दिल्ली. अगर आप नाश्ते में झटपट बनने वाला ऑप्शन तलाश रहे हैं तो ट्राई कर सकते हैं ग्रिल्ड चीज सैंडविच की ये टेस्टी रेसिपी। ये रेसिपी न सिर्फ जल्दी बनकर तैयार हो जाती है बल्कि इसका स्वाद बच्चों से लेकर बड़ों तक को बेहद पसंद आता है। तो आइए बिना देर किए जान लेते हैं कैसे बनाई जाती है ये टेस्टी रेसिपी ग्रिल्ड चीज सैंडविच।
ग्रिल्ड चीज सैंडविच बनाने के लिए सामग्री-
-ब्रेड- 4 पीस
-चीज-2 चम्मच
-काली मिर्च पाउडर-1/2 चम्मच
-मक्खन-1/2 चम्मच
-धनिया पत्ता-1 चम्मच
-नमक-स्वादानुसार
-टमाटर-1 कटा हुआ
-प्याज-1 कटा हुआ
-चाट मसाला-1/2 चम्मच
ग्रिल्ड चीज सैंडविच बनाने की विधि-
ग्रिल्ड चीज सैंडविच बनाने के लिए सबसे पहले ब्रेड में चीज लगाकर इसके ऊपर प्याज, टमाटर, धनिया पत्ता और नमक डालकर अच्छे से फैला लें। इसके बाद एक के ऊपर एक ब्रेड रखते हुए ब्रेड पर हल्का बटर लगाएं। अब आप सैंडविच ग्रिल को गरम करके दोनों साइड सुनहरा होने तक ग्रिल कर लें। आपका टेस्टी ग्रिल्ड चीज सैंडविच बनकर तैयार है। आप इसे अपनी पसंदीदा चटनी या सॉस के साथ सर्व कर सकते हैं।