2600 में अपने ही शेयर वापस खरीदेगी ये स्मॉल कैप कंपनी, Buyback की रिकॉर्ड डेट नजदीक
नई दिल्ली. स्मॉल कैप कंपनी टिप्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बोर्ड ने बायबैक को मंजूरी दे दी है। कंपनी की तरफ से साझा की गई जानकारी के अनुसार इस बायबैक का साइज 32.76 करोड़ रुपये है। जबकि बायबैक शेयर का प्राइस 2600 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से तय किया गया है। बता दें, टिप्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड का मार्केट कैप 2195.59 करोड़ रुपये का है।
कब है बायबैक का रिकॉर्ड डेट?
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया, “30 दिसंबर 2022, दिन-शुक्रवार को कंपनी ने बायबैक के लिए रिकॉर्ड डेट तय किया है।” यानी जिस किसी निवेशक का नाम कंपनी के रजिस्टर में 30 दिसंबर 2022 तक रहेगा उसे ही बायबैक का फायदा होगा। बता दें, मौजूदा शेयर प्राइस के हिसाब से कंपनी का बायबैक प्राइस 53.57 प्रतिशत अधिक है।
स्टॉक मार्केट में कैसा है कंपनी का परफॉर्मेंस-
शुक्रवार को सेंसेक्स में कंपनी के एक शेयर का भाव 5.67 प्रतिशत लुढ़क कर 1693 रुपये के लेवल पर आ गया है। लॉन्ग टर्म में इस कंपनी ने निवेशकों को निराश नहीं किया है। 5 साल पहले कंपनी पर दांव लगाने वाले इंवेस्टर्स को अबतक 1300 प्रतिशत का रिटर्न मिल चुका है। वहीं, बीते 3 साल में कंपनी के शेयरों में 1800 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। हालांकि, 2022 कंपनी के शेयरहोल्डर्स के लिए अबतक अच्छा नहीं रहा है। इस दौरान टिप्स इंडिस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर का भाव 11.2 प्रतिशत तक लुढ़क गया है। बता दें, इस स्मॉल कैप कंपनी का 52 वीक हाई 2397 रुपये और 52 वीक लो 1273.95 रुपये है।