नहीं मिला पीएम किसान की 14वीं किस्त का पैसा, तुरंत करें ये आसान काम
नई दिल्ली PM Kisan Samman Nidhi: सरकार द्वारा किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिसका उद्देश्य कृषकों को आर्थिक मजबूती देना है। 27 जुलाई 2023 को किसानों के खातों में पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त जारी की गई। इस योजना में हर साल छह हजार रुपये तीन किस्तों में किसानों को मिलते हैं।
कई किसानों को अभी तक 14वीं किस्त के दो हजार रुपये नहीं मिले है। ऐसे में सवाल उठता है कि इन किसानों को क्या करना चाहिए, ताकि इस योजना के लाभ से वंचित ना रहे। कृषकों को पहले सूची में अपना नाम चेक करना चाहिए। यदि उनका नाम नहीं है तो उनको पीएम किसान के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करना होगा।
कैसे चेक करें लिस्ट में नाम
– सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
– फार्मर कॉर्नर पर क्लिक करना होगा।
– इसके बाद बेनिफिशयरी स्टेटस के विकल्प पर जाना होगा।
– अब मोबाइल नंबर और बैंक खाता नंबर में से कोई एक विकल्प का चयन करें।
– अब आपके सामने एक नया स्क्रीन ओपन होगा। यहां आप स्टेटस देख पाएंगे।
यहां संपर्क करें
यदि आपके बैंक खाते में पीएम किसान की 14वीं किस्त नहीं आती है। ऐसे में आप pmkisan-ict@gov.in पर ई-मेल भेज सकते हैं। इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर 155261 या 1800-115-526 पर कॉल कर सकते हैं।