कान में निकली फुंसी के दर्द ने कर दिया है बेहाल तो तुरंत राहत देंगे ये घरेलू नुस्खे

नई दिल्ली. आमतौर पर यह माना जाता है कि फोड़े-फुंसी सिर्फ चेहरे की ही खूबसूरती खराब करते हैं लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं है। यह सिर्फ चेहरे पर ही नहीं बल्कि आंख, नाक और कान कहीं पर भी निकल सकते हैं। ऐसे में इन फोड़े-फुंसियों से निजात पाने के तरीके भी उनके हिसाब से अलग-अलग होते हैं। अगर किसी व्यक्ति के कान में फुंसी हो जाए तो उससे राहत पाने के लिए ये घरेलू नुस्खे काफी मददगार हो सकते हैं।  

कान में फुंसी निकलने के कारण-
अगर आपके कान में फुंसी निकल गई है तो उसके पीछे कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। जैसे कान की सफाई नहीं करना, कान में अधिक पसीना आना, त्वचा के ऑयली होने की वजह से भी मुंहासों की समस्या होने की पूरी संभावनाएं होती है। इसके अलावा अगर कान के पोर्स पर मच्छर काट ले और व्यक्ति उस पर खुजली कर ले तो वहां एक छोटा सा दाना फुंसी में बदल जाता है।

कान की फुंसी से निजात पाने के लिए घरेलू नुस्‍खे-
लहसुन-

लहसुन में एंटीसेप्टिक और एंटी बैक्‍टीरियल गुण मौजूद होते हैं। कान की फुंसी को ठीक करने का यह आसान और सुरक्षित है। इस उपाय को करने के लिए आप 2-3 लहसुन की कली और सरसों का तेल कड़ाही में गरम करें। तेल को थोड़ा पकाने के बाद ठंडा होने के लिए रख दें। इसे दिन में 2-3 बार अपने पिंपल पर लगाएं। लहसुन के तेल का उपयोग कान के दर्द के इलाज के लिए भी किया जाता है।

दालचीनी- 
दालचीनी में मौजूद एंटी इंफ्लेमेटरी गुण कान की फुंसी की सूजन कम करने में मदद कर सकते हैं। इस उपाय को करने के लिए चुटकी भर दालचीनी में चुटकी भर काली मिर्च का पाउडर मिक्स करके उसमें पानी डालकर गाढ़ा घोल तैयार कर लें। इसके बाद आप इस लेप को कान की फुंसी में लगा लें। दिन में 2-3 बार इस घरेलू नुस्‍खें को आजमा कर देखें। जब तक फुंसी ठीक न हो जाए इस लेप का इस्तेमाल करें। अच्छे रिजल्‍ट्स देखने के लिए आप इसे रात में सोने से पहले कान पर लगाएं। 

तुलसी- 
तुलसी को एंटी ऑक्सीडेंट्स का खजाना माना जाता है, जो त्वचा को डीप क्लीन करके विषैले तत्वों को त्वचा की गहरी सतह से बाहर निकालने में मदद करते हैं। इस उपाय को करने के लिए तुलसी की पत्ती के लेप में थोड़ा सा कपूर मिलाकर कान की फुंसी पर लगाएं। इससे आपको दर्द और सूजन दोनों में राहत मिल जाएगी। अच्‍छे रिजल्‍ट्स देखने के लिए आप इस लेप को रात में सोने से पहले लगाएं। साथ ही दिन में 2 से 3 बार इस लेप को जरूर लगाएं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button