एक्सपर्ट से जानें कैसे करें प्री बोर्ड एग्जाम की तैयारी, टारगेट बनाकर पढ़ाई करें, फॉलो करें 40:20 फार्मूला
इस वर्ष होने वाले सीबीएसई बोर्ड एग्जाम का शेड्यूल Tentatively आ गया है, जो की जनवरी – फरवरी में होना तय है। इस साल का एग्जाम पैटर्न कोरोना महामारी से पहले के पैटर्न पर आधारित होगा। बोर्ड की परीक्षा आने वाले सालों में हर जगह आपकी छाप छोड़ेगी। फिर बात चाहे कैंपस प्लेसमेंट की हो या कोई भी कॉम्पिटिटीव एग्जाम की। इसलिए आपका बोर्ड रिजल्ट आने वाले करिअर को पूरी तरह से प्रभावित करेगा।
बोर्ड एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स के लिए ये जरूरी है कि मेन एग्जाम की तैयारी प्री बोर्ड एग्जाम से ही शुरू कर दें जो इन दिनों अधिकांश स्कूलों में हो रही है या होने वाली है। प्री बोर्ड प्रीपरेशन के दौरान कैसे हो आपकी तैयारी, बता रही हैं करिअर काउंसिलर एंड लाइफ कोच योगिता यश रावत।
1. बनाएं 90 का टारगेट
आने वाले प्री बोर्ड और मेन बोर्ड अगले 90 दिनों में ही होने जा रहें हैं, इसलिए हर दिन का एक टारगेट बनाकर यूनिट वाइस चैप्टर को पढ़ लिया जाएं तो एग्जाम के लास्ट मोमेंट में पढ़ाई का प्रेशर नहीं होगा।
2. लें प्री बोर्ड्स की रिहर्सल
प्री बोर्ड स्कूल का इंटरनल एसेसमेंट होता है। लेकिन इनका पैटर्न और मार्किंग स्कीम बिल्कुल मेन एग्जाम जैसी ही होती है। इसलिए प्री बोर्ड की पढ़ाई गंभीरता से करें।
3. बनाएं सोशल मीडिया से दूरी
पढ़ाई के इस मेन टाइम में सोशल मीडिया और फिजूल की ब्राउजिंग से दूरी बना लेना ही उचित है क्योंकि इससे आपका वक्त बर्बाद होता है। घंटों बर्बाद करते हुए सोशल मीडिया पर समय बिताते छात्र, परीक्षा से पहले के दिनों में बहुत प्रेशर और एंग्जाइटी का शिकार होते हैं।
4. आंसर लिखने का पैटर्न सीखें
सीबीएसई द्वारा मार्क्स अलॉटमेंट अलग-अलग प्रश्नों के अनुसार किया जाता है। इसलिए शब्द सीमा और समय सीमा दोनों को ध्यान में रखते हुए आंसर लिखने की प्रैक्टिस जरूर करें।
5. करें 40:20 फॉर्मूले का प्रयोग
लगातार पढ़ाई करना बोरियत और थकान ला सकता है। इसीलिए 40 मिनट की पढ़ाई के बाद 20 मिनट का ब्रेक जरूर लें। इससे रिफ्रेश एक्टिवेशन होगा और याद किये गए जवाब लंबे समय तक ध्यान रहेंगे।