पान के पत्ते से जुड़े ये उपाय, बदल देंगे आपकी किस्मत, खोलेंगे रिश्तों में पड़ी गांठ
पान के पत्ते का इस्तेमाल सभी धार्मिक अनुष्ठान में किया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पान के पत्ते के बिना कोई पूजा पूरी नहीं होती है। पान के पत्ते का प्रयोग भगवान गणेश और मां दुर्गा की पूजा में खास तौर पर होता है। इसके अलावा पान के पत्ते के और भी चमत्कारिक गुण है। जिसे अपनाकर बहुत सारी समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है।
1. मंगलवार या शनिवार के दिन 11 पान के पत्ते की लाल धागे में माला बनाकर उसपर प्रभु श्रीराम का नाम लिखकर हनुमान जी को चढ़ाने पर सभी तरह के रोगों से छुटकारा मिल जाता है।
2. शनिवार के दिन पान के 5 पत्ते लेकर उसे एक साथ, एक धागे से बांध दें। प्रत्येक शनिवार को नए पत्ते लेकर नए धागे में बंध कर दुकान के पूर्व दिशा की ओर बांध दें। पुराने धागे और पान के पत्तों को जल में प्रवाहित कर दें। इस करने से कारोबार में आ रही हर तरह की तकलीफ हमेशा के लिए दूर हो जाती है।
3. यदि अपनी सास के साथ आपकी नहीं बनती और अक्सर बिना बात के आपके बीच तनावपूर्ण माहौल बना रहता है तो ऐसे में शुक्रवार के दिन 3 पान के पत्ते लेकर उसमें गुड़ के 2 टुकड़े डालकर मां लक्ष्मी को अर्पित करें। ऐसा करने से धीरे- धीरे रिश्तों में मिठास घुलने लगती है।
4. यदि आपका दाम्पत्य जीवन ठीक नहीं चल रहा और पति या पत्नी से बहुत अनबन होती रहती है तो शनिवार के दिन पान के पत्ते में 7 गुलाब की पंखुड़ियां रखकर मां लक्ष्मी को अर्पित करें। ऐसा करीब 4 शनिवार तक करने से पति – पत्नी के बीच का कलह शांत हो जाता है।