MBBS और BDS सीटों के लिए दूसरे चरण की सूची जारी, 22 तक ले सकते हैं नामांकन

मेडिकल काउंसेलिंग कमेटी (एमसीसी) ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट 2022 में दूसरे चरण की काउंसिलिंग के लिए ऑल इंडिया कोटे का फाइनल सीट अलॉटमेंट मंगलवार को जारी कर दिया। इसके तहत नामांकन 22 नवंबर तक होगा। एम्स, जिपमर एवं सेंट्रल यूनिवर्सिटीज तथा ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज केंद्रीय नर्सिंग इंस्टीट्यूट्स में अब इसी सूची के जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है।

दूसरी काउंसिलिंग प्रक्रिया समाप्त होने के बाद एमसीसी मॉपअप राउंड की तिथि जारी करेगा। ऑल इंडिया 15 प्रतिशत कोटे में एमबीबीएस कोर्स के लिए जनरल कैटेगरी की क्लोजिंग रैंक 20004, ओबीसी कैटेगरी में 20369, एससी में 103776, एसटी में 131964 और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में 21553 क्लोजिंग रैंक रही। इसी प्रकार कॉमन काउंसिलिंग में शामिल एम्स दिल्ली में जनरल कैटेगरी की क्लोजिंग रैंक 61, ईडब्ल्यूएस 195, ओबीसी 247, एससी 965 एवं एसटी कैटेगरी में 3087 क्लोजिंग रैंक रही, जबकि अन्य एम्स में जनरल कैटेगरी की क्लोजिंग रैंक 5943, इडब्ल्यूएस 7792, ओबीसी 6511, एससी 47710 एवं एसटी कैटेगरी में 80052 क्लोजिंग रैंक रही।

बीएचयू में जनरल कैटेगरी का क्लोजिंग रैंक 940 रहा बीएचयू में जनरल कैटेगरी की क्लोजिंग रैंक 940, ईडब्ल्यूएस 1442, ओबीसी 1679, एससी 22107 एवं एसटी कैटेगरी में 39785 क्लोजिंग रैंक रही। इसी प्रकार जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ में जनरल कैटेगरी की क्लोजिंग रैंक 3696 तथा आंतरिक कोटे के अभ्यर्थी की 10879 क्लोजिंग रैंक रही। दिल्ली यूनिवर्सिटी के मेडिकल कॉलेजों की आंतरिक स्टेट कोटे की सीटों के लिए जनरल कैटेगरी की क्लोजिंग रैंक 4998, ईडब्ल्यूएस 10037, ओबीसी 14459, एससी 72559 एवं एसटी कैटेगरी में 178064 क्लोजिंग रैंक रही।

जिपमर का क्लोजिंग रैंक 4473 रहा

वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज तथा अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस नई दिल्ली शामिल के आंतरिक कोटे में आंतरिक स्टेट कोटे की सीटों के लिए जनरल कैटेगरी की क्लोजिंग रैंक 2345, इडब्ल्यूएस 5894, ओबीसी 9385, एससी 53166 एवं एसटी कैटेगरी में 182050 क्लोजिंग रैंक रही।

जिपमर के अखिल भारतीय कोटे में जनरल कैटेगरी की क्लोजिंग रैंक 4473, इडब्ल्यूएस 6907, ओबीसी 6075 एससी 39352 एवं एसटी कैटेगरी में 64990 क्लोजिंग रैंक रही। ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज के आंतरिक कोटे में जनरल कैटेगरी की क्लोजिंग रैंक 59092, ईडब्ल्यूएस 75245, ओबीसी 70209 एससी 219389 एवं एसटी कैटेगिरी में 866541 क्लोजिंग रैंक रही।

इसी प्रकार 15 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटे की बीडीएस सीटों में जनरल कैटेगरी की क्लोजिंग रैंक 35311, ईडब्ल्यूएस 42315, ओबीसी 38259, एससी 136003 एवं एसटी कैटेगरी में 181593 क्लोजिंग रैंक रही। केंद्रीय संस्थानों में उपलब्ध बीएससी नर्सिंग ऑनर्स कोर्सेज की जनरल कैटेगरी की क्लोजिंग रैंक 317064, ईडब्ल्यूएस 808108, ओबीसी 393668, एससी 367730 एवं एसटी कैटेगरी में 620444 क्लोजिंग रैंक रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button