उत्तराखंड में टिहरी समेत कई स्थानों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए
देहरादून. उत्तराखंड में रविवार सुबह कई स्थानों पर भूकंप के मध्यम झटके महसूस किए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गयी है।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र (एनसीएस) के अनुसार आज सुबह आठ बजकर 33 मिनट पर उत्तराखंड के देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, बडकोट और मसूरी में भूकंप के झटके महसूस किए जिसके बाद लोग घरों से बाहर निकल कर खुले आसमान के नीचे आ गए।
एनसीएस ने बताया कि भूकंप का केन्द्र उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ से 35 किलीमीटर दूर, 30.67 डिग्री उत्तरी अक्षांश 78.60 पूर्वी देशांतर पर पांच किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। यहां भूकंप की तीव्रता 4.7 मापी गयी। वहीं टिहरी जिले में भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गयी।
जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय ने बताया कि भूकंप से टिहरी जिले में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। गौरतलब है कि उत्तरकाशी में गत दो अक्टूबर को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।