इस कंपनी की कार खरीदने पर नहीं होगा कोई एक्सीडेंट! यहां समझें पूरी बात
जरा सोचिए कि आपके पास एक इतनी सेफ कार हो जाए, जिसका कभी एक्सीडेंट ही न हो? पड़ गए न सोच में? आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे संभव हो सकता है? लेकिन, आपको बता दें कि लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने एक ऐसा ही दावा किया है। कंपनी का कहना है कि वह बहुत जल्द एक ऐसी तकनीक को विकसित कर लेगी, जिसके बाद एक्सीडेंट ही नहीं होगा। कंपनी साल 2050 तक “विजन जीरो” लक्ष्य पर काम कर रही है। इस तकनीक के कारण कोई भी मर्सिडीज की कार कभी दुर्घटनाग्रस्त नहीं होगी। कंपनी अपनी ऑटोनोमस ड्राइविंग टेक्नोलॉजी को अपग्रेड कर रही है, जिससे दुर्घटना-मुक्त भविष्य हो सके। हालांकि, अभी तक कारों में अधिकतम लेवल-2 ADAS सेफ्टी टेक्नोलॉजी ही मिलती है। उम्मीद है कि इस टेक्नोलॉजी के विकसित होने के बाद एक्सीडेंट्स की संभावनाएं काफी हद तक कम हो जाएं।
क्या है विजन जीरो?
आपको बता दें कि ‘विजन जीरो’ मर्सिडीज-बेंज का एक ऐसा फ्यूचर प्लान है, जिससे साल 2050 तक मर्सिडीज कारों का रोड एक्सीडेंट लेवल जीरो हो जाएगा। कंपनी की माने तो इसके लिए जीरो 1969 से रोड एक्सीडेंट्स का अध्ययन कर रही है। इसके अलावा कंपनी इसका बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर भी अपग्रेड कर रही है। कंपनी ड्राइवर एसिस्ट टेक्नोलोजी और ऑटोनोमस ड्राइविंग टेक्नोलॉजी को डेवलप कर रही है.
कंपनी सेफ्टी फीचर्स को कर रही अपग्रेड
वैसे तो मर्सिडीज-बेंज अपने बेस्ट सेफ्टी फीचर्स और लग्जरीनेस के लिए जानी जाती है। हालांकि, कंपनी अपनी कारों में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रडार-बेस्ड अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग समेत ट्रैक्शन कंट्रोल (एंटी-स्लिप रेगुलेशन), जैसे कई सेफ्टी फीचर्स देती है। लेकिन, हाल में हुए कुछ बड़े सड़क हादसों ने कंपनी की सेफ्टी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इसीलिए, कंपनी अब बहुत तेजी से अपने सेफ्टी फीचर्स को अपग्रेड करने का प्रयास कर रही है, जिससे इस तकनीक की मदद से वैश्विक स्तर पर बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में कमी लाई जा सके।