दुनिया के हालत ठीक नहीं, भारत अपने को बचाने में लगा है: मोदी
नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि इस समय दुनिया के हालात ठीक नहीं है और अनेक देश गंभीर आर्थिक संकट में हैं,इस बीच भारत अपने को वैश्विक संकट से बचाने के लिए लगातार नयी-नयी पहल कर रहा है और जोखिम भी उठा रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार द्वारा किए गए सुधारों से इस समय वैश्विक संकटों का समाना करने में बड़ी मदद मिल रही है तथा सरकार देश में उद्यम, रोजगार और बुनियादी सुविधओं के विकास के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
श्री मोदी ने सरकार के रोजगार मेला कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए संबोधित करते हुए कहा कि भारत कोविड-19 और वैश्विक आर्थिक संकट से “अगर अपने को अब तक बचा पाया है तो यह ‘इसलिए संभव हो पा रहा है क्योंकि बीते आठ वर्षों में हमने देश की अर्थव्यवस्था की उन कमियों को दूर किया है, जो रुकावटें पैदा करती थीं।