प्रधानमंत्री 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयां देश को करेंगे समर्पित
नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को देश के कोने-कोने तक डिजिटल बैंकिंग का लाभ पहुंचाने के लिए 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट (डीबीयू) राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
श्री मोदी इस अवसर पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभा को भी संबोधित करेंगे।
उल्लेखनीय है कि 2022-23 के केंद्रीय बजट भाषण में वित्त मंत्री ने आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में देश के 75 जिलों में 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयों की स्थापना की घोषणा की थी।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि डिजिटल बैंकिंग इकाइयों की स्थापना देश के कोने-कोने में डिजिटल बैंकिंग का लाभ सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की जा रही है और यह सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कवर करेगी।
उन्होंने कहा कि 11 सार्वजनिक बैंक, 12 निजी क्षेत्र के बैंक और एक लघु वित्त बैंक इस प्रयास में भाग ले रहे हैं।
उन्होंने कहा कि डिजिटल बैंकिंग इकाइयां ग्राहकों को पूरे वर्ष बैंकिंग उत्पादों और सेवाओं के लिए लागत प्रभावी, सुविधाजनक पहुंच और बेहतर डिजिटल अनुभव प्रदान करने में सक्षम बनाएगी।
उन्होंने कहा कि वे डिजिटल वित्तीय साक्षरता का प्रसार करेंगे और साइबर सुरक्षा जागरूकता और सुरक्षा उपायों पर ग्राहक शिक्षा पर विशेष जोर दिया जाएगा।