पुलिस वाहन के सायरन की आवाज सुनकर तालाब में कूदे 4 जुआरी, एक की मौत

रायगढ़। जिले के खरसिया थाना क्षेत्र में शनिवार शाम को पुलिस के डर से एक जुआरी तालाब में कूद गया। जिससे उसकी मौत हो गई। पीछे-पीछे पुलिस भी उसे बचाने के लिए तालाब में कूदी, लेकिन उसकी जान नहीं बचा सके। रविवार को उसका शव तालाब से बरामद कर लिया गया है। मृतक की पहचान हालाहुली निवासी जगदीश राठौर (Jagdish Rathore resident of Halahuli) (40 वर्ष) के रूप में हुई है।

खरसिया थाना प्रभारी नंदकिशोर गौतम ने बताया कि ग्राम हालाहुली में सड़क किनारे जुआ फड़ होने की सूचना मिली थी। वे अपनी टीम के साथ वहां दबिश देने के लिए पहुंचे। वे डूमरभाठा से पगडंडी होकर हालाहुली जाने वाले रास्ते से जा रहे थे। इसी बीच उन्होंने कुछ जुआरियों को जुआ खेलते देख लिया। जुआरी पुलिस वाहन के सायरन की आवाज सुनकर वहां से भागने लगे। इसी रास्ते में एक तालाब भी था। गिरफ्तारी की डर से 3-4 जुआरी इसमें कूद गए।

तालाब में छलांग लगाते देखकर पुलिस भी उनके पीछे-पीछे वहां आई। इनमें से एक व्यक्ति डूबने लगा, तो वो खुद को बचाने के लिए आवाज लगाने लगा। जिस पर थाना प्रभारी नंदकिशोर गौतम ने दो आरक्षकों हेमलाल सिदार और योगेंद्र सिदार को तालाब में उतारा। दोनों आरक्षक जुआरी को बचाने के लिए कूदे, लेकिन काफी ढूंढने के बाद भी वो नहीं मिला। तालाब में काफी संख्या में कमल लगे हुए थे, जिनके पत्तों के कारण कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। अंधेरा होने के कारण दोनों आरक्षक तालाब से बाहर निकल गए। दोनों खुद भी काफी थक चुके थे और उनकी सांस उखड़ने लगी थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button