G-20 Summit: दिल्ली में एक्टिव हुए खालिस्तान समर्थक, मेट्रो स्टेशनों पर लिखे ऐसे नारे, एक्शन में पुलिस
वीडियो से साफ है कि शिवाजी पार्क से लेकर पंजाबी बाग तक के दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर खालिस्तान समर्थक सक्रिय हैं।
HIGHLIGHTS
- 9-10 सितंबर को दिल्ली में होगी जी-20 समिट
- सदस्य देशों के राष्ट्र प्रमुख हिस्सा लेंगे
- राजधानी में युद्धस्तर पर हो रही चर्चा
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जी-20 समिट (G20 Summit) की तैयारियों के बीच कुछ मेट्रो स्टेशनों पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखे गए हैं। पुलिस ने मामला की जांच शुरू कर दी है।
वीडियो से साफ है कि शिवाजी पार्क से लेकर पंजाबी बाग तक के दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर खालिस्तान समर्थक सक्रिय हैं।
दिल्ली पुलिस के अनुसार, ‘5 से ज्यादा मेट्रो स्टेशनों पर अज्ञात लोगों ने ‘दिल्ली बनेगा खालिस्तान और खालिस्तान जिंदाबाद’ लिखा है। पुलिस इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है।‘
वीडियो : पुलिस ने दीवारों से हटाए नारे
G-20 समिट को लेकर पीएम मोदी भी कह चुके हैं ये बातें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जी-20 समिट को लेकर कह चुके हैं कि यह आयोजन भारत के लिए बहुत अहम है। चूंकि आयोजन दिल्ली में हो रहा है, इसलिए विदेशी मेहमानों के सामने देश की छवि कैसी होगी, यह दिल्ली वालों पर ही निर्भर है।
रविवार को G20 forum पर पीएम मोदी ने कही ये बातें
बी-20 समिट को संबोधित करते हुए रविवार को पीएम मोदी ने कहा, सितम्बर में होने जा रही G-20 Summit के लिए भारत पूरी तरह से तैयार है। G-20 Summit के इतिहास में ये अब तक की सबसे बड़ी भागीदारी होगी। अविश्वास के माहौल में, जो देश, पूरी संवेदनशीलता के साथ, विनम्रता के साथ, विश्वास का झंडा लेकर आपके सामने खड़ा है – वो है भारत।