164 साल से चल रहे रामलीला के दौरान संदिग्ध हालात में घूमता पकड़ा गया
बरेली:- 164 साल से चल रहे रामलीला के दौरान संदिग्ध हालात में घूमता पकड़ा गया उसने बुरका पहना हुआ था उसके अंदाज से लोगों को शक हुआ लोगों को लगा कि वह रेकी कर रहा है। मेले में वह चल रही तमाम गतिविधियों पर नजर रख रहा था। लोगों ने जब संदेह के आधार पर जब पूछताछ शुरू की, तो वह कोई जवाब देने की जगह भागने लगा। उसकी भागने की गति से लोगों का शक गहरा गया। लोगों ने चारों तरफ से घेर लिया। इसके बाद बुर्का हटाने को कहा जाने लगा। जैसे ही उसने बुर्का हटाया, वह युवक निकला
मेले में मौजूद लोगों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। मामले की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने युवक को अपनी कस्टडी में लिया। लोगों को उसके पास से हटाया। मेले की ही धर्मशाला में उसे बंद कर दिया गया। पूछताछ शुरू हुई तो उसने अपना नाम बताने से इनकार कर दिया। पुलिस पूछती रही और बार-बार वह कहता रहा कि अल्लाह की मर्जी से वह यहां आया है। अगर अल्लाह चाहेंगे तो उसे सजा मिलेगी। युवक ने कहा कि मेरे रब की मर्जी नहीं होगी तो दुनिया में किसी की हिम्मत नहीं कि मुझे सजा दे दे। पुलिस के समक्ष लोगों ने मांग की कि पकड़े गए युवक के इरादे की जानकारी ली जाए। पुलिस इस बिंदु पर पूछताछ कर रही है। साथ ही, उसके बारे में भी जानकारी लेने का प्रयास कर रही है।