आखिर क्यों : एयरलाइन कर्मचारियों को एक छोटा सा बैग हमेशा अपने साथ कैरी करना पड़ता
रायपुर:- फ्लाइट अटेंडेंट की लाइफ बहुत हेक्टिक रहती है उन्हें एक के बाद एक कई यात्राएं करनी पड़ती हैं ऐसे में एयरलाइन कर्मचारियों को एक छोटा सा बैग हमेशा अपने साथ कैरी करना पड़ता है। उनके इस बैग में वो सभी चीजें होती हैं, जिसकी जरूरत उन्हें अपनी ड्यूटी के समय पड़ती है। यरलाइन कर्मचारी एक छोटे से बैग में जरूरत की सभी चीजें रखने की कोशिश करते हें।लेओवर हो या नहीं हैंडबैग हर समय अपने साथ रखना होता है। कैबिन क्रू अक्सर अपने हैंडबैग में वॉलेट, पासपोर्ट और अलग अलग क्रू लाइसेंस रखते हैं। इसके अलावा छोटे से पाउच में कॉस्मेटिक जैसे लिप बाम, फेस वॉश परफ्यूम होता है। कुछ मेंबर्स को फोटोग्राफी का शौक होता है, इसलिए वे अपने पास सेल्फी स्टिक रखना पसंद करते हैं जो केबिन क्रू के बैग में किसी भी कीमत पर होनी ही चाहिए। वो है उनकी हैट। एक फ्लाइट अटैंडेंट बताती हैं कि हमारी कैप हमारे प्रोफेशन का सबसे जरूरी हिस्सा है। इसे हम फ्लाइट में नहीं पहनते। लेकिन जब भी हम किसी पब्लिक प्लेस या ऑफिस ड्यूटी पर जाते हैं, तो इसे पहनना जरूरी होता है। फ्लाइट में इसे उतार देते हैं और लैंडिंग के वक्त फिर से पहनते हैं। इसके बाद एयरपोर्ट और होटल में जाते वक्त भी हमें ये पहनकर रखनी होती है। जब इसे नहीं पहनते, तो बैग में रख लेते हैं, ताकि ये खराब न हो।