हॉस्टल के कमरे में छात्र ने किया आत्महत्या , घटना स्थल से सुसाइड नोट बरामद
पंजाब। कपूरथला के फगवाड़ा में एलपीयू जालंधर यूनिवर्सिटी में एक छात्र के आत्महत्या के बाद भारी विरोध प्रदर्शन हो रहा है। बताया जा रहा है कि यहां एक छात्र ने हॉस्टल के कमरे में आत्महत्या कर ली। छात्र के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उसने आत्महत्या के पीछे कई कारणों के बारे में लिखा है।
छात्रों ने कहा कि वे विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं क्योंकि वे दोनों आत्महत्याओं के पीछे के कारणों को जानना चाहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि आत्महत्या के दूसरे केस में कुछ सामने नहीं आया क्योंकि मामले को बंद दरवाजे के पीछे सुलझा लिया गया। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले को शांत करने का प्रयास कर रही है।
केरल के रहने वाले 21 वर्षीय छात्र अग्नि एस दिलीप डिजाइनिंग में स्नातक प्रथम वर्ष का छात्र था। उसने मंगलवार शाम को अपने छात्रावास के कमरे में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके कमरे से सुसाइडन नोट बरामद हुआ है। मौके पर पुलिस पहुंची ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। मामले की जांच जारी है। मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है।
उधर, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी ने बयान जारी करके कहा, ”मृतक के पास जो सुसाइड नोट मिला है उसमें खुदकुशी की वजह निजी कारणो को बताया गया है। यूनिवर्सिटी जांच में पुलिस का पूरा सहयोग कर रही है।”