आज होगा इंडिया और पाकिस्तान घमासान मुकाबला
IND vs PAK: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में सुपर-4 राउंड शुरू हो चुका है. इस राउंड के पहले मुकाबले में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 4 विकेट से रोमांचक शिकस्त दी. आज (4 सितंबर) इस राउंड के दूसरे मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होगी. माना जा रहा है कि 28 अगस्त के मैच की तरह ही दुबई के मैदान पर फिर से रोमांच देखने को मिलेगा. बता दें कि इस मैच में पाकिस्तान को टीम इंडिया ने आखिरी ओवर में हरा दिया था. हार्दिक पंड्या ने विनिंग सिक्स लगाया था.
आवेश खान नहीं खेलंगे आज का मैच
भारत-पाक मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज आवेश का आज का मैच शायद नहीं खेल पाएंगे. भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने आवेश खान को फीवर होने की पुष्टि की है. ऐसे में उनका खेलना संदिग्ध नजर आ रहा है.
रविंद्र जडेजा पहले ही हो चुके बाहर
बता दें कि इस मैच में टीम के स्टार आलराउंडर रविन्द्र जडेजा भी हमे नहीं खेलते नजर आएंगे, घुटने में चोट की वजह से वो पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गये है. ऐसे में उनकी जगह टीम में अक्षर पटेल को शामिल किया गया है. ऐसे में भारतीय टीम में दो बदलाव पक्के हैं.
टीम इंडिया की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन.