मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में हादसा, भीड़ में दबकर 2 की मौत
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर ब्रजभूमि में धार्मिक उत्साह और उमंग के बीच सैकड़ों विदेशियों सहित भारी संख्या में कृष्ण भक्तों ने विभिन्न कृष्ण मंदिरों में शुक्रवार को पूजा-अर्चना की. इस बीच एक बड़ी खबर आ रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बांके बिहारी मंदिर में जन्माष्टमी आयोजन के दौरान भीड़ में दबकर 2 लोगों की मौत हो गयी है. बताया जा रहा है कि भीड़ इतनी ज्यादा थी कि करीब 50 से ज्यादा लोग बेहोश होकर गिर गये जिसके बाद हादसा हुआ.
एसएसपी मथुरा का बयान
एसएसपी मथुरा ने हादसे को लेकर बताया कि मथुरा के बांके बिहारी में मंगला आरती के दौरान मंदिर के निकास द्वार पर एक भक्त बेहोश हो गया. इससे भक्तों की आवाजाही बंद हो गयी. क्योंकि भीड़ बहुत ज्यादा थी इसलिए परिसर के अंदर नमी के कारण कुछ लोगों का दम घुट गया जिससे 2 लोगों की मौत हो गयी.
मंदिर का सबसे शुभ समारोह
वृंदावन स्थित प्राचीन राधा रमण मंदिर, राधा दामोदर मंदिर और टेढ़े खंबेवाला मंदिर में भी श्रद्धालुओं की सक्रियता देखी गई. सबसे अधिक भीड़ राधा रमण मंदिर में थी. बांके बिहारी मंदिर वृंदावन में शुक्रवार को आधी रात मंगला दर्शन किया गया. मंदिर के पुजारी ज्ञानेंद्र किशोर गोस्वामी ने कहा कि यह मंदिर का सबसे शुभ समारोह होता है जो साल में एक बार होता है.
मंगला आरती में भीड़ का दबाव
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीती रात दो बजे मंगला आरती शुरू होने से पहले ही भीड़ का दबाव बढ़ता नजर आया. इसके बाद लोग बेहोश होने लगे. वीवीआईपी लोगों के लिए खास व्यवस्था किये जाने की खबर आ रही है जिससे लोग नाराज देख रहे हैं.
वीडियो आया सामने
मथुरा में बांके बिहारी मंदिर का एक वीडियो सामने आया है जिसमें भारी भीड़ नजर आ रही है. यह वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्वीट किया है. इसमें नजर आ रहा है कि बांके बिहारी मंदिर परिसर के अंदर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है. इससे आवाजाही बंद हो गयी. वीडियो में नजर आ रहा है कि लोग एक दूसरे को धक्का दे रहे हैं. कुछ लोग मोबाइल से वीडियो भी बनाते दिख रहे हैं.