ऋषि सुनक की जीत के लिए ब्रिटेन में हो रही हवन, जानिए पीएम रेस में कितनी बढ़त

ऋषि सुनक पिछले काफी समय से दुनियाभर में चर्चा में बने हुए हैं। वे ब्रिटिश प्रधानमंत्री की दौड़ में बने हुए हैं। ब्रिटिश मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक के चरणों में सुनक की प्रतिद्वंद्वी विदेश मंत्री लिज ट्रस आगे चल रही हैं। अब तक हुए दो जनमत सर्वेक्षणों में ट्रस ने सुनक पर बढ़त बना ली है। इसके बावजूद भी ऋषि के समर्थक और भारतवंशियों को सुनक पर पूरा भरोसा है। उनकी जीत के लिए ब्रिटेन में मौजूद भारतवंशी हवन कर रहे हैं।

दरअसल, ऋषि सुनक के लिए वहां हवन कर रहे उनके समर्थक कहते हैं कि वे एक सक्षम प्रत्याशी हैं, इसलिए उनकी जीत की कामना कर रहे हैं। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय प्रवासियों ने उनकी जीत के लिए हवन का आयोजन किया। एक ब्रिटिश भारतीय ने कहा कि हम उनके लिए प्रार्थना इसलिए नहीं कर रहे हैं क्योंकि वो एक भारतीय है, बल्कि इसलिए कि उनके पास क्षमता है और वो हमें संकट से बाहर निकाल सकते हैं।

हाल ही सुनक व ट्रस के बीच टेलीविजन पर बहस हुई थी। इसमें कंजरवेटिव पार्टी के सदस्यों के बीच सुनक ने जीत हासिल की थी। यह सुनक के लिए प्रोत्साहनकारी है। चुनावी बहस के एजेंडे में बढ़ती जीवन लागत, ऊर्जा बिल, महंगाई जैसे मुद्दे सबसे ऊपर होते हैं। पीएम बोरिस जॉनसन के इस्तीफे के बाद उनके उत्तराधिकारी के चुनाव के लिए सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी एक चुनाव अभियान छेड़े हुए है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button