भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के लिए IRCTC का बेहतरीन तोहफा
IRCTC समय-समय पर यात्रियों के लिए तोहफा लेकर आती रहती है। हिमाचल, वाराणसी, राजस्थान, शिरडी आदि फेमस और धामिक जगहों पर घूमने के लिए IRCTC टूर पैकेज लेकर आती रहती है। इस बार भी भक्तों के लिए IRCTC एक बेहतरीन तोहफा लेकर आई है। जी हां, अगर आप भी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के शुभ मौके पर घूमने के लिए ओड़िसा जाना चाहते हैं तो फिर आपको इस लेख को ज़रूर पढ़ना चाहिए। क्योंकि irctc का यह तोहफा आपके लिए बेस्ट हो सकता है। आइए जानते हैं।
कब है भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा?
ये तो हम सभी जानते हैं कि जगन्नाथ पुरी हिन्दू धर्म के लिए सबसे पवित्र जगहों में एक है। इस पवित्र स्थल पर हर साल लगभग करोड़ों सैलानी घूमने और दर्शन के लिए पहुंचते हैं। यहां हर साल लगभग जुलाई के महीने भगवान जगन्नाथ की अद्भुत और विशाल रथ यात्रा का आयोजन किया जाता है। इस साल जगन्नाथ की रथ यात्रा 1 जुलाई से शुरू हो रही है।
जगन्नाथ रथ यात्रा कार फेस्टिवल पैकेज
जी हां, इस लेख में जिस irctc जगन्नाथ रथ यात्रा पैकेज के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम ‘जगन्नाथ रथ यात्रा कार फेस्टिवल पैकेज’ है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बेहतरीन और धार्मिक यात्रा की शुरुआत दक्षिण भारतीय शहर हैदराबाद से होगी। हैदराबाद से भुवनेश्वर और पूरी-कोणार्क यानी रथ यात्रा में शामिल होने के बाद भुवनेश्वर शहर से हैदराबाद पहुंचेंगे।
टूर पैकेज के बारे में
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस पैकेज में फ्लाइट से ट्रैवल करना है और पुरी में Ac होटल में रुकने के लिए सुविधा होगी। इसके अलावा होटल से आपको Ac बस के द्वारा ट्रैवल करने की भी सुविधा मिलेगी।
पैकेज का क्या है कीमत?
अगर बात करें ओड़िसा-जगन्नाथ रथ यात्रा कार फेस्टिवल स्पेशल पैकेज के बारे में तो एक व्यक्ति के लिए लगभग 28,555 रुपये देने होंगे। अगर आप दो लोगों के साथ घूमने के लिए जाते हैं प्रति व्यक्ति 20,525 और तीन लोग इस पैकेज के माध्यम से जाते हैं तो उन्हें लगभग 18, 115 रुपये देने होंगे। हालांकि, बच्चों के लिए अलग से शुल्क देना होगा।